X profile के नाम को Elon Musk ने बदल दिया है। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी प्रोफाइल का नाम बदलकर ‘Kekius Maximus’ कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है। अब उनकी प्रोफाइल पिक्चर में ‘Pepe the Frog’ नामक मशहूर मीम की छवि है, जिसमें मेंढक को सुनहरे कवच के साथ वीडियो गेम कंट्रोलर पकड़े हुए दिखाया गया है। यह मीम लंबे समय से ऑनलाइन चर्चा का विषय रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने अपनी X प्रोफाइल का नाम बदला हो। 2023 में उन्होंने अपना नाम ‘Mr. Tweet’ रखा था और मजाकिया अंदाज में कहा था, “अब ट्विटर मुझे इसे वापस बदलने नहीं देगा।”
‘Kekius Maximus’ एक मीम-प्रेरित क्रिप्टोकरेंसी टोकन है, जो एथेरियम और सोलाना जैसे ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर काम करता है। 27 दिसंबर तक इस टोकन की कीमत $0.005667 थी, और इसमें 24 घंटे के भीतर 497.56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में इस टोकन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
एलन मस्क ने ‘Kekius Maximus’ नाम रखने का कारण स्पष्ट नहीं किया। हालांकि, उन्होंने X पर लिखा, “Kekius Maximus जल्द ही हार्डकोर PoE में 80 लेवल तक पहुंच जाएगा।”
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
एलन मस्क हमेशा से क्रिप्टोकरेंसी के बड़े समर्थक रहे हैं। उन्होंने पहले ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) का जिक्र किया था, जो डॉजकोइन से प्रेरित है। मस्क के इस कदम से उनकी क्रिप्टोकरेंसी में रुचि और गहरी नजर आती है।