
ECINet App Launch (Source. Google Play)
ECINet App Launch: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने चुनाव से जुड़ी डिजिटल सुविधाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाते हुए ECINet App को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह ऐप दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित चुनाव प्रबंधन निकायों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पेश किया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस मौके पर दुनिया भर के चुनाव प्रबंधन संस्थानों को भारत की इस डिजिटल पहल से जुड़ने का आमंत्रण दिया।
ECINet ऐप के जरिए अब आम नागरिकों को चुनाव से जुड़ी हर जरूरी जानकारी रियल-टाइम में मिलेगी। वोटर लिस्ट, उम्मीदवारों का विवरण, शपथ पत्र (एफिडेविट), पोलिंग स्टेशन की जानकारी से लेकर मतदान प्रतिशत तक सब कुछ एक ही ऐप में उपलब्ध होगा। इससे चुनाव के दौरान अफवाहों पर लगाम लगेगी और पारदर्शिता बढ़ेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ECINet ऐप का बीटा वर्जन इस्तेमाल किया गया था। उस समय आम लोगों से सुझाव मांगे गए थे, जिन पर करीब 15,000 से ज्यादा सुझाव मिले। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “हम सुझावों का स्वागत करते हैं और ECINet को लगातार बेहतर बनाने के लिए काम करते रहेंगे।”
चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि आज के समय में ऐप्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, ऐसे में चुनाव प्रक्रिया भी इससे अलग नहीं रह सकती। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “ECINet ऐप को हैक करना असंभव है।” इस बयान से ऐप की साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।
चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी के अनुसार, योजना निर्माण और चुनाव प्रबंधन में टेक्नोलॉजी की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। ECINet ऐप इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे चुनावी व्यवस्था पर जनता का विश्वास और मजबूत होगा।
ये भी पढ़े: अब दर्शक बनाएंगे विनर, Netflix पर लाइव शो में वोटिंग शुरू, हाथ में आया पूरा कंट्रोल
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अनुसार, “ECINET में वोटर, कैंडिडेट, एफिडेविट और पोलिंग स्टेशन की हर डिटेल मौजूद है।”
ECINet ऐप न सिर्फ चुनावी जानकारी को आसान बनाएगा, बल्कि डिजिटल इंडिया की दिशा में चुनाव आयोग का यह कदम पारदर्शिता, भरोसे और तकनीक का मजबूत उदाहरण भी है।






