
Netflix (Source. Design)
Netflix New Feature: अब तक आप नेटफ्लिक्स पर सिर्फ शो और फिल्में देखते थे, लेकिन अब प्लेटफॉर्म ने दर्शकों को सीधा फैसला करने की ताकत दे दी है। जी हां, नेटफ्लिक्स ने ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को लाइव वोट देकर विनर बना सकेंगे। यानी अब शो सिर्फ देखने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दर्शक उसका हिस्सा भी बनेंगे। इस फीचर की शुरुआत अमेरिका में हो चुकी है और आने वाले समय में भारत समेत अन्य देशों में भी इसके पहुंचने की उम्मीद है।
नेटफ्लिक्स के मुताबिक, यह फीचर भविष्य की स्ट्रीमिंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसकी शुरुआत अमेरिका के लाइव टैलेंट शो स्टार सर्च से की गई है। भारत में टीवी रिएलिटी शोज में वोटिंग पहले से होती रही है, लेकिन नेटफ्लिक्स का यह सिस्टम उनसे अलग है।
टीवी पर वोटिंग के नतीजों के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ता है, जबकि नेटफ्लिक्स पर वोटिंग खत्म होते ही रिजल्ट सामने आ जाएगा। इससे लाइव शो में रोमांच और ड्रामा दोनों कई गुना बढ़ जाएंगे।
नेटफ्लिक्स ने साफ किया है कि वोटिंग का ऑप्शन सिर्फ लाइव देखने वालों को ही मिलेगा। अगर कोई यूजर शो को रिकॉर्डिंग में या रिवाइंड करके देखता है, तो वह वोट नहीं कर पाएगा।
इसके अलावा वोटिंग की सुविधा केवल स्मार्ट टीवी और मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध होगी। नेटफ्लिक्स की वेबसाइट पर वोटिंग का विकल्प नहीं दिया गया है। यानी दर्शकों को लाइव रहना होगा और उसी समय अपनी पसंद जाहिर करनी होगी।
ये भी पढ़े: अब बिना झंझट WhatsApp के नए फीचर्स पहले इस्तेमाल करें, आया Early Access to Features ऑप्शन
दुनिया की सबसे बड़ी सब्सक्रिप्शन बेस्ड स्ट्रीमिंग सर्विस होने के बावजूद नेटफ्लिक्स डेली एंगेजमेंट के मामले में इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स से पीछे है। इसी कमी को दूर करने के लिए कंपनी अपनी ऐप को नया रूप देने की तैयारी में है।
नई ऐप में यूजर्स को रील्स और शॉर्ट्स की तरह वर्टिकल शॉर्ट वीडियोज देखने को मिलेंगी। साथ ही एक पर्सनलाइज्ड फीड दी जाएगी, जिसमें ट्रेंडिंग क्लिप्स, पसंद के मुताबिक कंटेंट और इंटरैक्टिव सुझाव शामिल होंगे।
नेटफ्लिक्स यूजर्स की भागीदारी बढ़ाने के लिए आने वाले समय में पोल, क्विज और कम्युनिटी डिस्कशन जैसे फीचर्स भी जोड़ सकता है। इससे दर्शक सिर्फ कंटेंट देखने वाले नहीं, बल्कि प्लेटफॉर्म के सक्रिय हिस्सा बन जाएंगे।






