E aadhaar card को अपडेट करने की आसान तरीका। (सौ. Freepik)
Aadhaar Card Online Update: भारत में आधार कार्ड अब हर नागरिक की पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना हो, बैंक अकाउंट खोलना, सिम कार्ड लेना, ट्रेन टिकट बुक करना या स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना—हर जगह आधार की जरूरत होती है। ऐसे में इसका अपडेट रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि कब और कहां इसकी जरूरत पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता।
आधार यूजर्स को बिना किसी परेशानी के अपनी जानकारी अपडेट करने का आसान तरीका देने के लिए UIDAI लगातार नए विकल्प पेश कर रहा है। अब UIDAI एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे नाम, पता और जन्मतिथि जैसी जानकारी को घर बैठे अपडेट किया जा सके।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप का फिलहाल नाम E-Aadhaar रखा गया है और इस पर तेजी से काम हो रहा है। इसे इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि एक ही डिजिटल इंटरफेस से आधार से जुड़ी सभी अपडेट सेवाएं मिल सकें। यह ऐप यूजर-फ्रेंडली होगा और अपडेट प्रक्रिया को बेहद सरल बनाएगा।
UIDAI का लक्ष्य है कि यूजर्स को आधार एनरोलमेंट सेंटर केवल बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन (फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन) के लिए ही जाना पड़े। बाकी अपडेट घर से ही हो सकेंगे। इसके लिए ऐप में AI और Face ID तकनीक को जोड़ा जाएगा, ताकि पूरे भारत में सुरक्षित डिजिटल आधार सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
UIDAI की योजना है कि वेरीफाइड सरकारी सोर्स से यूजर्स का डेटा ऑटोमैटिक तरीके से लिया जाए। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, मनरेगा योजना का रिकॉर्ड और बिजली बिल जैसी जानकारी शामिल होगी। इससे पता व अन्य विवरण का वेरिफिकेशन आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़े: हर दिन आ रही हैं परेशान करने वाली कॉल्स? अपनाएं ये फुल-प्रूफ ब्लॉकिंग सेटिंग्स
आधार वेरिफिकेशन से जुड़ी मंजूरी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने Good Governance Portal लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य आधार से संबंधित रिक्वेस्ट को तेजी और पारदर्शिता के साथ प्रोसेस करना है।
UIDAI का यह नया E-Aahaar App आधार अपडेट प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है। इससे नागरिकों का समय और मेहनत दोनों बचेंगे, साथ ही डिजिटल इंडिया के विजन को और मजबूती मिलेगी।