Microsoft (Source. X)
Microsoft Statement: इस हफ्ते टेक इंडस्ट्री में एक खबर ने आग की तरह सोशल मीडिया को घेर लिया। दावा किया गया कि Microsoft जनवरी 2026 में 11,000 से लेकर 22,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। जैसे ही यह आंकड़ा सामने आया, कर्मचारियों से लेकर टेक एक्सपर्ट्स और आम यूजर्स तक में हड़कंप मच गया।
कहीं डर था, कहीं नाराजगी, तो कहीं मीम्स और अफवाहों की बाढ़। कई लोगों ने तो यह तक कहना शुरू कर दिया कि उन्हें यह जानकारी “Microsoft के अंदर काम करने वाले किसी जानने वाले” से मिली है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अगर छंटनी होती है तो उसका असर Azure क्लाउड सर्विस, Xbox गेमिंग डिविजन और ग्लोबल सेल्स टीम पर पड़ सकता है। इसके पीछे वजह बताई गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बढ़ता खर्च, लागत कम करने का दबाव और टेक इंडस्ट्री में चल रहा पुराना ट्रेंड: “AI में निवेश, नौकरियों में कटौती” ऐसी कहानियां पहले भी कई बड़ी टेक कंपनियों के साथ जुड़ चुकी हैं, इसलिए लोगों को यह दावा सच लगने लगा।
इस बार Microsoft ने चुप रहना ठीक नहीं समझा। कंपनी के Chief Communications Officer, Frank X. Shaw ने सीधे सोशल मीडिया पर आकर इस खबर को पूरी तरह गलत बताया।
उनका बयान साफ और बिना घुमाव के था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर घूम रहे आंकड़ों का किसी भी आधिकारिक योजना से कोई लेना-देना नहीं है। हल्के मजाक में उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद इस खबर का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कंपनी के अंदर ऐसी कोई जानकारी मौजूद ही नहीं है।
इसकी सबसे बड़ी वजह है Microsoft का पिछला रिकॉर्ड। जुलाई 2025 में कंपनी ने करीब 9,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। उस दौरान Xbox से जुड़े कुछ स्टूडियो बंद हुए और कई प्रोजेक्ट रद्द कर दिए गए। तब Xbox हेड Phil Spencer ने कहा था कि यह फैसला कंपनी को ज्यादा फोकस्ड और तेज बनाने के लिए जरूरी है। यही बयान लोगों के दिमाग में बैठ गया और नई अफवाह को भी हवा मिल गई।
ये भी पढ़े: अब झाड़ू-पोंछा, खाना और कपड़े सब रोबोट करेंगे? CES 2026 में दिखी भविष्य की झलक
हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। Microsoft किसी भी तरह के संकट में नहीं है। साल 2025 में कंपनी का मार्केट वैल्यू 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच चुका है। साफ है कि अगर कंपनी कभी छंटनी करती भी है, तो वह मजबूरी में नहीं, बल्कि रणनीतिक फैसले के तहत होती है। Microsoft खुद को छोटा नहीं कर रही, बल्कि AI और क्लाउड जैसे सेक्टर्स में फोकस बढ़ाने के लिए संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर रही है।
कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, जनवरी 2026 में 22,000 नौकरियों की कटौती की खबर सिर्फ अफवाह है। लेकिन यह मामला एक बड़ी सच्चाई जरूर दिखाता है आज की टेक इंडस्ट्री में बुरी खबरें असली खबरों से ज्यादा तेजी से फैलती हैं। छंटनी अब इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी है, इसलिए हर अफवाह सच जैसी लगने लगती है।