ChatGPT PLus का फ्री इस्तेमाल। (सौ. Design)
दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और OpenAI का ChatGPT इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। अब इस क्रांतिकारी एआई टूल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है—संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां सभी नागरिकों को ChatGPT Plus का मुफ्त एक्सेस मिलेगा।
फिलहाल, ChatGPT Plus की मासिक सदस्यता 20 डॉलर (लगभग 1700 रुपये) में मिलती है, लेकिन यूएई सरकार और OpenAI के बीच हुई साझेदारी के तहत यह प्रीमियम सेवा वहां की पूरी आबादी के लिए मुफ्त कर दी गई है। इस पहल का मकसद AI को आम लोगों के नजदीक लाना और उसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है।
इस साझेदारी के तहत अबू धाबी में “Stargate UAE” नामक एक विशाल एआई डेटा सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। यह ओपनएआई के “OpenAI for Countries” कार्यक्रम का हिस्सा है। इस परियोजना के अंतर्गत 1 गीगावाट की क्षमता वाला AI कंप्यूटिंग क्लस्टर तैयार किया जा रहा है, जिसमें पहले चरण में 200 मेगावाट की क्षमता अगले साल तक तैयार हो जाएगी।
आपके जाने के बाद भी ज़िंदा रहेंगी आपकी डिजिटल यादें, मौत के बाद सोशल मीडिया का क्या होगा?
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस प्रोजेक्ट को “एक बोल्ड विजन” बताते हुए कहा, “यह केवल तकनीक का विस्तार नहीं, बल्कि इससे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, आधुनिक शिक्षा और स्वच्छ ऊर्जा जैसे लाभ दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचेंगे।”
इस ऐतिहासिक समझौते में Oracle, Cisco, NVIDIA, G42 और SoftBank जैसी टेक दिग्गज कंपनियां भी साझेदार बनी हैं, जो AI की वैश्विक पहुंच को मजबूत करने में सहयोग कर रही हैं।