WhatsApp पर अब यूजर्स ChatGpt का इस्तेमाल कर सकते है। (सौ. AI)
नवभारत टेक डेस्क: माइक्रोसॉफ्ट की मदद से बने ओपनएआई के चैटबॉट ChatGPT का उपयोग अब बेहद सरल हो गया है। अब लोग ChatGPT से बातचीत करने के लिए एक खास नंबर 1-800-CHATGPT पर कॉल कर सकते हैं या व्हाट्सएप पर इसका उपयोग कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, अमेरिका में उपयोगकर्ता हर महीने इस सेवा का 15 मिनट तक मुफ्त लाभ उठा सकते हैं। व्हाट्सएप पर ChatGPT वहीं उपलब्ध होगा, जहां इसे पहले से उपयोग किया जा रहा है।
शुरुआत में यह सेवा केवल अमेरिका के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराई गई है। उपयोगकर्ता हर महीने 15 मिनट तक ChatGPT से बात कर सकते हैं। यह सेवा उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से परिचित नहीं हैं या जो चैटबॉट से बातचीत के लिए फोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
You can now talk to ChatGPT by calling 1-800-ChatGPT (1-800-242-8478) in the U.S. or by sending a WhatsApp message to the same number—available everywhere ChatGPT is. pic.twitter.com/R0XOPut7Qw
— OpenAI (@OpenAI) December 18, 2024
The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर केविन वेइल ने कहा कि इस फीचर को विकसित करने में बेहद कम समय लगा। फोन कॉल सेवा में ओपनएआई ने एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया है। वहीं, व्हाट्सएप पर बातचीत के लिए GPT-4o मिनी नामक तकनीक का उपयोग किया गया है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
ओपनएआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो उपयोगकर्ता ChatGPT की अधिक उन्नत सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें अभी भी पुराने प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करना होगा।
ChatGPT से बातचीत शुरू करने के लिए 1-800-CHATGPT नंबर पर कॉल करें। अमेरिका में यह नंबर 1-800-242-8478 है। कंपनी ने कहा, “यह सेवा पुराने और लैंडलाइन फोन पर भी काम करती है।” व्हाट्सएप पर ChatGPT से बात करने के लिए आपको यही नंबर रिसीवर के रूप में लिखकर मैसेज भेजना होगा।
हाल ही में, ओपनएआई ने 12 दिनों तक चलने वाले एक बड़े इवेंट ‘शिप-मास’ का ऐलान किया था। इस इवेंट में कई नई सुविधाएं और टूल्स पेश किए गए। इनमें से एक प्रमुख टूल है सोरा, जो AI आधारित वीडियो बनाने की सुविधा देता है।