Google Translate AI में क्या है खास। (सौ. Design)
Google Translate update: अगर आप नई भाषा सीखना चाहते हैं या फिर अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करने में दिक्कत महसूस करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। गूगल ने अपने Translate प्लेटफॉर्म पर एक नया AI-पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च किया है। यह न सिर्फ ट्रांसलेशन में मदद करेगा बल्कि आपको नई भाषाएं सीखने और प्रैक्टिस करने का मौका भी देगा।
गूगल का यह कदम सीधे-सीधे Duolingo जैसी लोकप्रिय भाषा सीखने वाली ऐप्स को टक्कर देता है। अब Google Translate केवल ट्रांसलेशन टूल नहीं बल्कि आपके लिए एक लैंग्वेज टीचर की तरह काम करेगा। इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसे शुरुआती और एडवांस्ड दोनों लेवल के यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
यूजर्स यहां अपनी फ्लुएंसी लेवल को Basic से Advanced तक सेट कर सकते हैं। इसके बाद ऐप खुद-ब-खुद आपके लेवल और टारगेट्स के अनुसार लिसनिंग और स्पीकिंग प्रैक्टिस सेशंस तैयार करता है। इसमें गेमिफाइड अप्रोच अपनाई गई है जिससे यूजर लगभग 40 भाषाएं मजेदार अंदाज में सीख सकते हैं।
फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है। शुरुआती चरण में –
टेस्टिंग फेज के दौरान यह फीचर फ्री में एक्सेस किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: छोटे क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब का बड़ा तोहफ़ा, लॉन्च हुआ नया Hype फीचर
इस नए फीचर में गूगल ने अपने Gemini AI मॉडल को इंटीग्रेट किया है। इससे ट्रांसलेशन और भी ज्यादा सटीक और तेज़ हो गया है।
यह अब हिंदी, तमिल, अरबी, फ्रेंच और स्पैनिश जैसी कई भाषाओं को सपोर्ट करता है।
खास बात यह है कि यह फीचर शोर-गुल वाले माहौल में भी बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर कर देता है और बातचीत के दौरान रियल-टाइम ऑडियो व ऑन-स्क्रीन ट्रांसलेशन दिखाता है।