Laptop के गर्म होने की वजह। (सौ. Freepik)
Laptop Heating Problem: लैपटॉप का लंबे समय तक इस्तेमाल करना आज के दौर में आम बात है। चाहे आप ऑफिस वर्क कर रहे हों या गेमिंग, लगातार यूज के दौरान इसकी बैटरी और अन्य कंपोनेंट्स पर दबाव बढ़ता है। यही दबाव अक्सर ओवरहीटिंग का कारण बनता है। अगर आपका लैपटॉप जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है तो यह आपके डिवाइस के लिए खतरनाक संकेत हो सकता है। ओवरहीटिंग न केवल इंटरनल पार्ट्स को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सिस्टम की परफॉर्मेंस को भी धीमा कर देता है। आइए जानते हैं इसके प्रमुख कारण और समाधान।
लैपटॉप के एयर वेंट्स कूलिंग सिस्टम के लिए बेहद जरूरी होते हैं। कई बार धूल-मिट्टी या कचरा जमा होने से ये वेंट्स ब्लॉक हो जाते हैं और एयरफ्लो बाधित हो जाता है। इससे कूलिंग सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर पाता और हीट बढ़ने लगती है।
जब लैपटॉप पर एक साथ कई ऐप्स, हैवी सॉफ्टवेयर या गेम चलते हैं तो प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड पर लोड बढ़ जाता है। खासतौर पर वीडियो एडिटिंग या गेमिंग के दौरान लैपटॉप अधिक गर्म होता है।
लैपटॉप के CPU और GPU से निकलने वाली हीट को कूलिंग फैन तक पहुंचाने में थर्मल पेस्ट की अहम भूमिका होती है। अगर यह पुराना या खराब हो जाए तो हीट सही तरीके से ट्रांसफर नहीं हो पाती और सिस्टम ओवरहीट होने लगता है।
ये भी पढ़े: Google Translate पर आया नया AI-पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन फीचर, अब भाषा सीखना होगा और भी आसान
अगर लैपटॉप का कूलिंग फैन धीमी गति से काम कर रहा है या पूरी तरह खराब हो गया है, तो डिवाइस में गर्मी जमा होने लगती है।
लैपटॉप की ओवरहीटिंग को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। समय-समय पर सफाई, अनावश्यक लोड से बचाव और हार्डवेयर की जांच से आप इस समस्या को काफी हद तक रोक सकते हैं। अगर समस्या बनी रहती है तो तुरंत एक्सपर्ट की मदद लें।