Charger में ये परेशानी हो सकती है। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन केवल कॉलिंग का जरिया नहीं, बल्कि दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। बैंकिंग से लेकर बिल भुगतान और ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ऑफिस वर्क तक, लगभग हर काम अब मोबाइल पर निर्भर है। ऐसे में स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज रखना बेहद जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कटी-फटी चार्जिंग केबल से फोन चार्ज करना आपकी सुरक्षा और डिवाइस दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है?
अक्सर लोग यह नजरअंदाज कर देते हैं कि उनकी चार्जिंग केबल कई जगहों से कट चुकी है, लेकिन फिर भी उसका इस्तेमाल लगातार करते रहते हैं। कटे हुए तार से चार्ज करते वक्त बार-बार कनेक्शन टूटना और फोन को हिलाना इस बात का संकेत है कि केबल में तकनीकी खराबी है। मगर इस छोटी सी लापरवाही के पीछे बड़े खतरे छुपे हैं।
Apple ने अपने आधिकारिक सपोर्ट पेज पर स्पष्ट तौर पर बताया है कि डैमेज केबल या चार्जर से iPhone या किसी भी डिवाइस को चार्ज करना खतरनाक हो सकता है। कंपनी के अनुसार, “डैमेज या खराब क्वालिटी के चार्जर और केबल्स से चार्जिंग करने पर आग लगने, इलेक्ट्रिक शॉक, फिजिकल इंजरी और डिवाइस डैमेज का गंभीर खतरा बना रहता है।”
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन लंबे समय तक सुचारू रूप से काम करे और आपकी सुरक्षा बनी रहे, तो कभी भी कटी हुई चार्जिंग केबल से चार्जिंग न करें। Apple जैसी बड़ी टेक कंपनियों की चेतावनियों को हल्के में लेना भविष्य में भारी नुकसान का कारण बन सकता है।