Google Street View पर केस। (सौ. Google)
Google Street View Privacy Violation: अर्जेंटीना में Google Street View से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पुलिस अधिकारी की नग्न तस्वीर उसके ही घर के पिछवाड़े से खींची गई। यह घटना साल 2017 की है, जब वह व्यक्ति अपने निजी परिसर में था और उसके चारों ओर 6 फीट 6 इंच ऊँची दीवार थी। यह तस्वीर Google Street View कार द्वारा ली गई थी, जिसमें न केवल वह पूरी तरह से नग्न दिखाई दे रहा था, बल्कि उसके घर का नंबर और गली का नाम भी साफ़ दिखाई दे रहा था।
पेशे से पुलिस अधिकारी, पीड़ित ने अदालत को बताया कि तस्वीर वायरल होने के बाद, वह अपने कार्यस्थल और आसपास के लोगों के बीच मज़ाक का पात्र बन गया। CBS News की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने बिना किसी फ़िल्टर या ब्लर के तस्वीर को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित कर दिया, जिससे उसकी पहचान सार्वजनिक हो गई।
अधिकारी ने 2019 में Google के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन उस समय निचली अदालत ने यह कहते हुए मामला खारिज कर दिया था कि उस व्यक्ति को “मामले की जानकारी नहीं थी।” अब एक अपीलीय अदालत ने उस फैसले को पलट दिया है और गूगल को दोषी ठहराते हुए उसे 10.8 लाख रुपये (12,500 डॉलर) का मुआवजा देने का आदेश दिया है।
गूगल की ओर से दी गई यह दलील कि “दीवार की ऊंचाई पर्याप्त नहीं थी,” कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दी। अदालत ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “यह तस्वीर सार्वजनिक जगह की नहीं, बल्कि किसी के घर की चारदीवारी के भीतर से ली गई है। यह निजता का खुला उल्लंघन है।”
ये भी पढ़े: Apple ने चीन में पहला रिटेल स्टोर बंद करने का किया फैसला, भारत निकला आगे
अदालत ने कहा, “कोई भी दुनिया का सामना उसी हालत में नहीं करना चाहता जिसमें वह पैदा हुआ था।” अदालत ने गूगल की लापरवाही को गंभीर बताया और इसे निजता के अधिकार का उल्लंघन माना।
गूगल की स्ट्रीट व्यू पॉलिसी के अनुसार, यह चेहरों और गाड़ियों के नंबर प्लेट को अपने आप धुंधला कर देता है। इसके अलावा, कोई भी यूज़र ‘Report a Problem’ टूल के ज़रिए अपने घर, कार या किसी भी जानकारी को धुंधला करने के लिए कह सकता है। लेकिन इस मामले में गूगल ने कोई सावधानी नहीं बरती, जिसकी वजह से यह गंभीर गलती सामने आई।