आईफोन 15 स्मार्टफोन ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : 20 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर GOAT सेल जारी है, जो आज रात 11:59 बजे खत्म होने वाली है। फ्लिपकार्ट की इस सेल के आखिरी दिन आपको कई बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। इस सेल में आप iPhone 15, iPhone 15 Plus और Nothing Phone (2) जैसे स्मार्टफोन्स को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते है।
केवल स्मार्टफोन ही नहीं आप इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस को भी सस्ती कीमत पर खरीद सकते है। डिस्काउंट ऑफर के साथ ही इस सेल में आपको कई बैंकों के द्वारा ऑफर भी दिए जा रहे है, जिसके बाद इन प्रोडक्ट्स की कीमत काफी कम हो जाएगी।
फ्लिपकार्ट की इस सेल में आप iPhone 15 को बेहद कम दाम पर खरीद सकते है। इस सेल में iPhone 15 को खरीदने के लिए आपको 65,999 रुपये देने होंगे। सेल में ये फोन खरीदने पर आपको कुल 14,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।
iPhone 15 Plus का ओरिजिनल प्राइस 89,900 रुपये है, लेकिन यदि आप इस फोन को फ्लिपकार्ट GOAT सेल से खरीदते है तो इसके लिए आपको 73,999 रुपये की कीमत का भुगतान करना होगा। फ्लिपकार्ट की इस सेल पर आपको iPhone 15 Plus पर कुल 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
फ्लिपकार्ट GOAT सेल में iPhone 14 Plus आपको केवल 55,999 रुपये में मिल सकता है, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 89,900 रुपये है।
नथिंग कंपनी के Nothing Phone (2) स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट की इस सेल में 29,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग के समय इस फोन की कीमत 34,999 रुपये थी।
नथिंग कंपनी के सब ब्रांड कंपनी के CMF Phone (1) की कीमत इस सेल में 15,000 रुपये रखी गई है। साथ ही इस फोन पर आपको 1,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
मोटोरोला कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra को आप इस सेल में मात्र 49,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है। मोटोरोला का ये फोन कई सारे शानदार फीचर्स से लैस है।
अगर आप फ्लिपकार्ट की इस सेल में Poco X6 Pro स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो इस सेल में आप इसे केवल 22,999 रुपये में खरीद सकते है। इस फोन पर आपको कई शानदार बैंक ऑफर भी मिल सकते है।