Bumble (सौ. Design)
Bumble AI. अच्छा मैच ढूंढने वाला डेटिंग ऐप Bumble जल्द अपने यूजर्स के लिए AI फीचर को अपडेट करने वाला है। इस कंपनी के CEO ने खुलासा किया है कि कंपनी जल्द ही अपने ऐप में AI के काम को बढ़ाने वाली है, जिससे उसके यूजर्स को प्रोफाइल बनाने में मदद मिलेगी, जिससे यूजर्स अपने नए मैच के साथ बातचीत शुरू कर सकते हैं। इस प्लान के बारे में बताया गया था कि इसे Goldman Sachs के annual technology conference में शुरू करने की बात की गई थी, जिसमें कई नई सुविधाओं के बारे में भी बताया गया था। इसके साथ ही Bumble इस साल की शुरुआत में स्पैम, घोटाले और नकली प्रोफाइल का पता लगाने के लिए भी AI फीचर का इस्तेमाल कर रहा है।
अब तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक बम्बल के सीईओ लिडियन जोन्स ने Goldman Sachs के annual technology conference में AI फीचर्स के आने की घोषणा की। जोन्स ने पहले एक इन्वेस्टर कॉल के दौरान इन फीचर्स के बारे में बताया था, जहाँ वर्ष की दूसरी तिमाही में वित्तीय स्थिति पर भी चर्चा की गई थी।
ये भी पढ़े: Mukesh Ambani ने फिर की Jio Plan में फेरबदल, 223 रुपये में मिलेगा रोज 2GB डेटा
जोन्स ने कथित तौर पर AI फोटो पिकर टूल के बारे में बताया, जो प्रोफाइल के लिए एक बेस्ट सेल्फी को चुनने में मदद करेगा। बताया गया है कि AI गैलरी ऐप में यूजर के कैमरा फोल्डर की तस्वीरों का सुझाव देने में भी काम करेगा।
ये भी पढ़े: Microsoft-Backed G42 ने भारत के लिए हिंदी भाषा मॉडल नंदा को किया लॉन्च, इस तरह के फीचर्स करेंगे सपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, Bumble के CEO ने कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि कंपनी और भी कई नए फीचर बना रही है, जो यूजर्स को प्रोफाइल बनाने में मददगार होंगे। जोन्स ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम चाहते हैं कि प्रोफाइल बनाने का स्तर ऊंचा बना रहे, लेकिन हम यूजर के लिए मौजूद परेशानी को कम करना चाहते हैं।”