प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: Microsoft-backed G42 में अबू धाबी स्थित AI ने इस मंगलवार को खास तौर पर भारत के लिए हिंदी वृहद भाषा मॉडल (LLM) को लॉन्च किया है। नंदा नाम का यह AI मॉडल हिंदी, अंग्रेजी और हिंग्लिश दोनों भाषाओं में काम करने के लिए तैयार किया गया है। वहीं, इस जनरेटिव AI मॉडल को MBZUAI और सेरेब्रस सिस्टम की मदद से बनाया गया है। गया। फिलहाल, कंपनी ने नंदा के लिए इस्तेमाल करने की कोई घोषणा नहीं की है। वहीं, पिछले साल लॉन्च हुए AI फर्म ने जो अरबी और अंग्रेजी भाषाओं के लिए तैयार किया गया है, वह काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:-Huawei Mate XT क्या मार लेगा अल्टीमेट डिजाइन में बाजी, पहले ट्राई-फोल्ड फोन के रूप में हुआ लॉन्च
इस नए मॉडल की जानकारी देते हुए X पर एक पोस्ट में, G42 इंडिया के सीईओ मनु कुमार जैन ने हिंदी भाषा के जनरेटिव AI मॉडल नंदा के लॉन्च को लेकर कई चीजों पर रोशनी डाली। वहीं, इसे मुंबई में UAE-भारत व्यापार मंच पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में लॉन्च किया गया। LLM के नाम के बारे में बताया गया कि इसका नाम भारत की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत नंदा देवी के नाम पर रखा गया है।
जैन ने LLM की कुछ विशेषताओं पर भी रोशनी डाली। पोस्ट के अनुसार, नंदा एक 13 बिलियन-पैरामीटर मॉडल है जिसे हिंदी, अंग्रेजी और हिंग्लिश सहित भाषा डेटासेट के लगभग 2.13 ट्रिलियन टोकन पर प्रशिक्षित किया गया था। CEO ने यह भी कहा कि नंदा एक दो भाषा वाला मॉडल है और हिंग्लिश में भी कुशल है, जो रोमनकृत अक्षरों और देवनागरी को मिलाकर हाइब्रिड भाषा को पेश करता है। फिलहाल, कंपनी ने AI मॉडल के लिए कोई रिलीज़ टाइमलाइन साझा नहीं की है।
ये भी पढ़ें:-Realme Pad 2 Lite इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन में रहेगा आगे