BSNL (सौ. सोशल मीडिया)
BSNL में एक बार फिर से Airtel, Jio और Vodafone Idea की परेशानी को बढ़ा दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने तीन प्लान को फिर से सस्ता किया है। जिसमें यूजर्स को ज्यादा इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि पिछले महीने ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज को 15% तक महंगा किया था। जिसके बाद से BSNL की मांग बढ़ गई थी और कई लोगों ने अपना नंबर भी उसमें पोर्ट कराया था। अब BSNL ने एक बार फिर से अपने कुछ प्लान को सस्ता कर दिया है, जिससे यूजर्स को राहत मिली है।
सरकारी कंपनी BSNL ने अपनी शुरुआती प्लान के रेट में कुछ कमी की है। इन तीन प्लान से यूजर्स को रोजाना के लिए स्पीड और इंटरनेट का एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने 249, 299 और 329 वाले सस्ते प्लान के साथ इंटरनेट की स्पीड 25Mbps कर दी है। इससे पहले यूजर्स को 10Mbps से लेकर 20Mbps तक की स्पीड दी जाती थी, जो अब 25 कर दी गई है।
ये भी पढ़े: क्या है Mark Zuckerberg की घड़ी में खास? इंटरनेट पर हो रही वायरल
BSNL के तीनों प्लान के सस्ते होने पर गैर यूजर पॉलिसी पर आधारित चीजों का फायदा मिलेगा। 249 रुपए वाले प्लान में यूजर्स पूरे महीने के लिए कुल 10GB इंटरनेटका इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान में 10GB डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घट के 2Mbps तक हो जाएगी। इसके अलावा 299 रुपए के प्लान में 20GB तक इंटरनेट दिया जाएगा। वहीं 329 रुपए के प्लान में 1000GB का इंटरनेट दिया जाएगा और डाटा खत्म होने के बाद इसमें 4Mbps की स्पीड रह जाएगी जो अनलिमिटेड डाटा ऑफर करता है।
ये भी पढ़े: कॉल से ही होगी ट्रेन की टिकट बुक, IRCTC में आया नया अपडेट
BSNL के 249 रुपए और 299 रुपए वाले केवल नए यूजर्स के लिए ही यह प्लान दिया गया है। वही 329 रुपए वाला प्लान सभी यूजर्स के लिए मौजूद रहने वाला है। इन तीनों प्लान की स्पीड इंटरनेट एक्सेस को बढ़ाया गया है, ताकि नंबर पर कॉलिंग की सुविधा के साथ बाकी फायदे भी यूजर्स को मिल सके।