BSNL का नया लुक और नए प्लान सामने आ चुके है। (सौ. X)
नवभारत डिजिटल डेस्क. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया रूप ले लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने 7 नई सर्विस को भी लॉन्च किया है, जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होने वाली है। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंपनी भी अपना विस्तार करती नजर आ रही है और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी की मुश्किलें इससे बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि तेजी से यूजर्स BSNL की तरफ जा रहे हैं।
BSNL के यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए लोगो और नई सर्विस को लॉन्च किया गया है। नए लोगो और 7 नई सर्विसेज को संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लॉन्च किया है और इस इवेंट में ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री चन्द्रशेखर पेम्मासानी भी मौजूद रहे थे।
Revitalising BSNL — with a new logo, new thinking and new offerings!
Launched a range of first-of-its-kind services of @BSNLCorporate that will prove to be a game changer in providing secured, affordable and reliable telecom networks. From introducing India’s first 5G Captive… pic.twitter.com/cGwBzKoSv6
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 22, 2024
ये भी पढ़े: सरकार का ये नया फीचर खुद ब्लॉक करेगा स्पैम कॉल, इस तरीके से करता है काम
कार्यक्रम के दौरान दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कस्टम एक्सपीरियंस और सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से नई सर्विसेज को लॉन्च किया है, जिसके अंदर फिशिंग और धोखाधड़ी वाले SMS से यूजर्स को बचाने से लेकर स्पैम ब्लॉकिंग शामिल की गई है। किसी के साथ ऑटोमेटिक सिम कियोस्क, जो 24/7 सिम खरीदने की सुविधा देता है, उसे भी अपग्रेड और आसान करते हुए UPI और QR कोड के माध्यम से पेमेंट कर पाएंगे। दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोस्ट को साझा किया है।
Hon’ble MoC Shri @JM_Scindia Ji launched BSNL’s new logo and seven services to offer secure, affordable, and reliable connectivity. Hon’ble MoSC Shri @PemmasaniOnX Ji and Secretary DoT Shri @neerajmittalias Ji were also present for this milestone event. pic.twitter.com/tVAYwnOsTV
— BSNL India (@BSNLCorporate) October 22, 2024