Spam Calls से बचने के लिए सरकार ने नया कदम उठाया है। (सौ. Spam Call)
नवभारत डिजिटल डेस्क. 22 अक्टूबर मंगलवार को भारत सरकार ने स्पैम-ट्रैकिंग सिस्टम को लॉन्च किया है, जो भारतीय फोन नंबर के रूप में सामने आने वाले इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल्स की पहचान करेगा और उन्हें ब्लॉक भी करेगा। इस सिस्टम को इंटरनेशनल इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल प्रिवेंशन सिस्टम कहा गया है, जिसे दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लॉन्च किया गया है।
साइबर अपराधियों ने लोगों को धोखा देने और उनके पैसे लूटने के नए तरीके निकाल लिए हैं। स्कैमर्स लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए इंटरनेशनल कॉलिंग नंबर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वह नंबर लोकल भारतीय नंबरों के फॉर्मेट में ही दिया जाता है। कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी में हीरा फेरकर यह कॉल्स देश में ही रहकर यह दिखाते हैं कि वे विदेश से कॉल कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: मौसम बदलते ही दिल्ली के ट्रैफिक नियमों में भी आए बदलाव, बाहर निकलने से पहले जान लें चेंज
माना जाता है कि इस तरीके का इस्तेमाल करके स्कैमर्स लोगों को डराने में कामयाब रहते हैं और अपने फ्रॉड को अंजाम भी देते हैं। इन पोस्ट कॉल का इस्तेमाल करके स्कैमर लोगों के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड करने में कामयाब होते हैं और उनके बैंक अकाउंट की डिटेल को हासिल कर लेते हैं। इसके बाद वे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं, वहीं सरकारी अधिकारी होने का दावा करते हैं। लोग अपने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात कर डरें हुए लोग पैसे ट्रांसफर कर देते हैं।
सरकार ने कहा कि इन स्पूफ्ड कॉल का इस्तेमाल फाइनेंशियल फ्रॉड करने के लिए सरकारी अधिकारी होने का दावा करते हुए किया जाता है। साइबर अपराधियों के मामले में जो भी जानकारी सामने आई है, उसमें यही कहा गया है कि इसके अंदर आपको ट्राई अधिकारियों द्वारा मोबाइल फोन डिस्कनेक्ट करने, फर्जी डिजिटल अरेस्ट करने, कोरियर में ड्रग्स/नारकोटिक्स रखने, सेक्स रैकेट में होने पर गिरफ्तार आदि होने का खतरा बताया जाता है।
ये भी पढ़े: Airtel-Jio की 5G स्पीड हुई कम, रिपोर्ट में हुए कई खुलासे
इस नए सिस्टम के आने के बाद इस तरह के नंबर की पहचान करना और इन्हें ब्लॉक करना आसान हो जाएगा। इससे पहले भी स्कैमर लोगों के साथ फ्रॉड कर चुके हैं। सरकार के मुताबिक, इस सिस्टम में पिछले 24 घंटे में लगभग 1.35 करोड़ कॉल्स को पहचान कर उन्हें स्पूफ्ड कॉल के रूप में ब्लॉक किया गया है, जो इनकमिंग अंतर्राष्ट्रीय कॉल का 90% है।