बीएसएनएल (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नया लोगो जारी किया है। इसके अलावा, राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी ने कहा कि वह टैरिफ में वृद्धि नहीं करेगी। नया लोगो लॉन्च करने के अलावा, बीएसएनएल ने देश में सात नई सेवाएं भी लॉन्च की हैं। इनमें स्पैम ब्लॉकर्स से लेकर स्वचालित सिम कियोस्क और डायरेक्ट डिवाइस कनेक्टिविटी तक की सेवाएं शामिल हैं।
बीएसएनएल ने सीडीएसी के सहयोग से एक सुरक्षित 5जी ]माइनिंग कनेक्शन सेवा शुरू की है। भारत में बने बीएसएनएल उपकरण और तकनीक का लाभ उठाया गया। कंपनी ने अपना स्वयं का 4जी दूरसंचार बुनियादी ढांचा भी बनाया है। आइए जानते हैं बीएसएनएल की सात नई सेवाओं के बारे में।
BSNL ने नया लोगो लॉन्च करने के साथ इन 7 सर्विस को भी जारी किया है।
ये पहला स्पैम प्रोटेक्शन सिस्टम है। जिससे रियल टाइम में स्कैम और स्पैम एसएमए को रोकने में सहायता मिलेगी।
BSNL ग्राहक पहली बार किसी भी BSNL एफटीटीएच वाईफाई से कनेक्ट करने के लिए बिना एक्स्ट्रा चार्ज के वाईफाई रोमिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नया लोगो जारी किया है।
ये भारत में पहली फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस है। बता दें कि BSNL एफटीटीएच यूजर्स के लिए 500 से ज्यादा प्रीमियम चैनल पेश करती है।
भारत में पहली बार ऑटोमैटेड कियोस्क जारी किया गया है।इससे सिम खरीदना, अपग्रेड करना, पोर्ट और रिप्लेस करना आसान होगा, और सिम एक्टिवेशन भी हो जाएगी।
बता दें कि सैटेलाइट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी जो हवा, जमीन और समुद्र में एसएमएस सर्विस में मदद करती है।
सिंगल वन-टाइम सॉल्यूशन के द्वारा सुरक्षित, स्केलेबल और डेडिकेटेड नेटवर्क है, जो रियल टाइम में डिजास्टर रिस्पॉन्स, कम्युनिकेशन, और पब्लिक सिक्योरिटी को रखता है।
ये भी पढ़ें: आज BRICS समिट से अलग PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की होगी मुलाकात, 2 साल बाद होगी बातचीत
अपनी तरह की पहली 5G टेक्नोलॉजी का उपयोग करके भारत के माइनिंग सेक्टर के लिए काफी अच्छी 5G कनेक्टिविटी दी गई है।