आज PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बातचीत
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 23 अक्टूबर को रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 में मौजूद होंगें। वहां उनकी आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात प्रस्तावित है। आज दोनों राष्ट्राध्यक्ष द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस दौरान वह क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ब्रिक्स के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी आज शामिल होंगे. वहीं द्विपक्षीय बातचीत पूरी होने के बाद PM आज ही भारत के लिए रवाना होंगे।
खबरों की मानें तो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग आज यानी बुधवार को रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जो मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद उनकी पहली संरचित बैठक होगी।
#WATCH | Russian President Vladimir Putin welcomes Prime Minister Narendra Modi at the dinner hosted for BRICS leaders in Kazan, Russia.
(Source: Host Broadcaster) pic.twitter.com/voeU8Qc1Q4
— ANI (@ANI) October 22, 2024
गौरतलब है कि यह बैठक ऐसे समय होगी जब एक दिन पहले ही भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपनी सेनाओं द्वारा गश्त करने के समझौते पर सहमति जताई थी। यह चार साल से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।
यहां पढ़ें – शिवसेना ने भी जारी की 45 उम्मीदवारों की सूची, इस सीट से मैदान में उतरेंगे एकनाथ शिंदे
इससे पहले बीते नवंबर 2022 में, PM मोदी और शी ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति द्वारा G-20 नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में एक-दूसरे का अभिवादन किया और संक्षिप्त बातचीत की थी।
वहीं बीते साल 2023 अगस्त में भी भारतीय प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के दौरान जोहानिसबर्ग में एक संक्षिप्त और अनौपचारिक बातचीत की थी।
यहां पढ़ें – झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
आज PM मोदी और शी के बीच बैठक कजान में होगी, जो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का स्थल है। जानकारी दें कि, बीते सोमवार को भारत और चीन के बीच गश्त पर हुए समझौते के बारे में पूछे जाने पर भारत ने कहा था कि तत्काल ध्यान सैनिकों को पीछे हटाने पर होगा और फिर उचित समय पर तनाव कम करने और सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर विचार किया जाएगा।