BSNL का प्लान जो होगा खास। (सौ. Design)
BSNL New Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने लोकप्रिय और किफायती ₹197 वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी यूजर्स को आकर्षित करने के लिए लगातार अपने प्लान्स को अपडेट कर रही है। अब इस सस्ते रिचार्ज में आपको पहले से बेहतर डेटा, कॉलिंग और वैलिडिटी मिलेगी। आइए जानते हैं कि इस प्लान में क्या बदला और यह जियो व एयरटेल से कितना बेहतर है।
BSNL का ₹197 वाला प्लान पहले 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन इसमें मिलने वाले लाभ जैसे कि 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन केवल पहले 15 दिनों के लिए ही उपलब्ध होते थे। इसके बाद केवल इनकमिंग की सुविधा मिलती थी।
नई अपडेट के बाद अब इस प्लान में यूजर को कुल 4GB डेटा, 300 मिनट की वॉयस कॉलिंग और 100 SMS मिलेंगे और यह सभी बेनिफिट्स पूरे 54 दिनों तक मिलेंगे। यानी अब प्लान सिर्फ सिम एक्टिव रखने के लिए नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल यूसेज के लिए भी मुफीद हो गया है।
जियो का ₹198 वाला प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS/दिन मिलते हैं। इसके अलावा, जियो यूजर्स को JioTV और Jio Cloud स्टोरेज का ऐड-ऑन बेनिफिट भी मिलता है।
एयरटेल का ₹199 प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS/दिन दिए जाते हैं। साथ ही यह प्लान फ्री हेलोट्यून, 12 महीने का Perplexity Pro AI, Airtel Xstream, और Spam Alerts जैसे अतिरिक्त फायदे भी ऑफर करता है।
ये भी पढ़े: अब सिर्फ जवाब नहीं, ChatGPT एजेंट खुद वेबसाइट्स चलाकर देगा समाधान
अगर आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और संतुलित बेनिफिट्स की तलाश में हैं, तो BSNL का ₹197 वाला प्लान अब ज्यादा व्यावहारिक हो गया है। हालांकि डेटा लिमिटेड है, लेकिन कम उपयोग या बैकअप सिम के लिए यह प्लान अन्य ऑपरेटरों से कहीं ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।