OpenAI का नया फैसला। (सौ. X)
OpenAI ने अपने अत्याधुनिक डिजिटल असिस्टेंट ChatGPT एजेंट को पेश कर दिया है। यह पारंपरिक चैटबॉट से कहीं अधिक उन्नत है। अब यह केवल सवालों के जवाब नहीं देगा, बल्कि स्वयं वेबसाइट पर जाकर आवश्यक डेटा एकत्र करेगा, विश्लेषण करेगा और जरूरत पड़ने पर स्लाइड व स्प्रेडशीट भी तैयार करेगा।
ChatGPT एजेंट उपयोगकर्ता की अनुमति मिलने पर वेबसाइट में लॉग इन कर सकता है। यह Gmail और GitHub जैसे एप्लिकेशन से भी जुड़कर आवश्यक जानकारी निकाल सकता है। यही नहीं, यह बड़े-बड़े टास्क को स्वत: पूरा करने में भी सक्षम है।
ओपनएआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि “हालांकि एजेंट जैविक या रासायनिक खतरनाक पदार्थ तैयार करने में सक्षम हो सकता है, लेकिन अब तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है।” सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा, “एजेंट को उतनी ही अनुमति दी जानी चाहिए, जितनी किसी प्रोजेक्ट के लिए जरूरी हो।”
ये भी पढ़े: CoinDCX से 378 करोड़ की क्रिप्टो चोरी, कंपनी ने दी सफाई, जानिए पूरा मामला
NASSCOM ने कंपनियों को सलाह दी है कि ऐसे AI एजेंट ही अपनाएं जिनमें इंसानी निगरानी और निर्णय प्रणाली मौजूद हो।
ChatGPT एजेंट का उद्देश्य लोगों को डिजिटल कार्यों में सहूलियत देना है। इसका सही तरीके से उपयोग न केवल काम को आसान बनाएगा, बल्कि प्रोडक्टिविटी भी बढ़ाएगा। हालांकि इसके साथ जुड़ी चुनौतियों से इंकार नहीं किया जा सकता।