Ghibli Style की तस्वीरे अब नहीं बना पाएगे यूजर्स। (सौ. Social Media)
नवभारत टेक डेस्क: ChatGPT के जरिए Ghibli-स्टाइल आर्ट बनाने का क्रेज़ लोगों के बीच तेज़ी से बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी मनपसंद इमेज AI की मदद से बनाकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, इस बढ़ती मांग के कारण OpenAI ने इस फीचर पर लिमिट लगाने का फैसला किया है।
OpenAI के CEO, सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में घोषणा की कि चैटजीपीटी के ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) अत्यधिक लोड के कारण “पिघल” रहे हैं। इसी वजह से फ्री और पेड यूजर्स दोनों के लिए इमेज जेनरेशन की संख्या सीमित कर दी गई है।
ChatGPT टीम के अनुसार, फ्री यूजर्स को अब प्रतिदिन केवल तीन Ghibli-स्टाइल इमेज बनाने की अनुमति होगी। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह एक अस्थायी समाधान है और इस समस्या का स्थायी हल निकाला जा रहा है। पेड यूजर्स को भी कुछ हद तक इस लिमिट का सामना करना पड़ सकता है।
AI टूल्स जैसे ChatGPT का उपयोग बड़े पैमाने पर डेटा प्रोसेसिंग की मांग करता है, खासकर इमेज जेनरेशन के दौरान। इस प्रक्रिया में हाई-एंड GPUs की आवश्यकता होती है। लेकिन, अत्यधिक उपयोग के कारण GPUs पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है, जिससे उनकी क्षमता प्रभावित हो रही है। इसी कारण OpenAI को इमेज जेनरेशन की सीमा तय करनी पड़ी है।
ChatGPT के अलावा, Elon Musk का AI मॉडल Grok भी AI इमेज जेनरेशन का विकल्प प्रदान कर रहा है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि Grok सही तरीके से Ghibli-स्टाइल इमेज नहीं बना पा रहा है।
अगर आप Grok पर बेहतर इमेज बनाना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स अपनाएं:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कुछ यूजर्स को Grok पर इमेज जेनरेट करते समय “Usage Limit Error” का सामना करना पड़ा है। साथ ही, कुछ को X Premium या Premium+ सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहा गया है। इसका मतलब है कि बिना सब्सक्रिप्शन के यह फीचर सीमित रूप में ही उपलब्ध रहेगा।
Studio Ghibli-स्टाइल AI इमेज ट्रेंड बन चुका है। ChatGPT ने इसे शुरू किया था, लेकिन अब अन्य AI मॉडल भी इस फीचर को अपनाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स अपनी Ghiblified तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हालांकि, अब इस पर लगाई गई सीमा यूजर्स को थोड़ा निराश कर सकती है।