Bihar E-Voting (सौ. Freepik)
भारत में चुनाव प्रक्रिया अब और भी आधुनिक हो गई है। बिहार देश का पहला राज्य बन गया है जिसने नगर निकाय चुनावों में मोबाइल एप के ज़रिए ई-वोटिंग की अनुमति दे दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह नई सुविधा आज से पटना, रोहतास और पूर्वी चंपारण के छह नगर परिषदों में लागू की गई है।
इसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों को मतदान में शामिल करना है जो किसी वजह से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाते, जैसे बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिलाएं या प्रवासी मतदाता।
यह उन्नत ई-वोटिंग प्रणाली ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और फेस रिकग्निशन पर आधारित है, जो न केवल सुरक्षा को पुख्ता बनाती है बल्कि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और हैक-प्रूफ भी बनाती है।
Windows 10 यूज़र्स सावधान! अक्टूबर 2025 के बाद नहीं मिलेगा कोई अपडेट
फिलहाल यह ई-वोटिंग प्रणाली केवल नगर निकाय चुनावों तक सीमित है। लेकिन अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी इसे लागू किया जा सकता है।