Artificial Intelligence (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिस रफ्तार से AI आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए नौकरियों को भी काफी खतरा है। इसमें ज्यादातर कहा जा रहा है कि काम करने में AI आगे जाएगा और कंपनियां लोगों को हटाकर AI की मदद लेना शुरू कर देंगी। अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कई ऐसे काम हैं जिन्हें तेजी से किया जा सकता है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक AI ने दुनिया में 30 करोड़ नौकरियां खत्म कर दी हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले समय में जेनरेटिव AI बहुत क्रांतिकारी होने वाला है और वह इंसानों की तरह ही कंटेंट क्रिएट कर सकता है। आने वाले समय में इसका खामियाजा इंसानों को भुगतना पड़ेगा। कई सेक्टर में लोग इस नुकसान को उठा रहे हैं, हालांकि जब हमने Meta AI से इसके जवाब के बारे में पूछा तो इसका जवाब हैरान करने वाला था।
ये भी पढ़े: WhatsApp ने वीडियो कॉल में जोड़ा शानदार फीचर, कॉलिंग एक्सपीरियंस होगा बेहतर
Meta AI द्वारा पूछे गए सवाल पर कि इंसानों की नौकरी खतरे में है, तो उसने जवाब दिया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के विकास से कई क्षेत्रों में वृद्धि हो रही है, जिसमें कुछ नौकरियों में ऑटोमेशन की संभावना संभव है। हालांकि यह भी कहना सही होगा कि AI सीधी तौर पर इंसानों की नौकरी नहीं खा रहा है।
ये भी पढ़े: Space में 6 महीने गुजारकर धरती पर आए चीनी अंतरिक्ष यात्री, स्वास्थ्य की मिली जानकारी
इसके आगे AI ने कहा कि AI के कारण कुछ नौकरियों में बदलाव और नए अवसर पैदा हो रहे हैं। कई क्षेत्रों में AI से उत्पादकता में वृद्धि और सुधार हुआ है, लेकिन इसके साथ ही नए कौशल की मांग भी बढ़ गई है। कुछ नौकरियों को मशीनों द्वारा आसानी से किया जा सकता है। इनमें AI के कारण बदलाव की संभावना हो सकती है, लेकिन अन्य कई क्षेत्रों में मानव कौशल और सोच-समझ की आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन यह कहना अधिक उपयुक्त होगा कि AI तकनीक के विकास से कारोबार में बदलाव आ रहे हैं और नए कौशलों की मांग भी बढ़ रही है, जिससे लोग अपने क्षेत्र में विकास कर सकें।