AI Doctor की मदद से Apple एक नए समय की शुरूआत करना चाहता है। (सौ. AI)
नवभारत टेक डेस्क: Apple धीरे-धीरे अपने ईकोसिस्टम में AI फीचर्स को शामिल कर रहा है। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में AI Doctor जैसी सर्विस को जोड़ने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया फीचर यूजर्स के लिए एक डिजिटल हेल्थ असिस्टेंट की तरह काम करेगा। iPhone, Apple Watch और AirPods पहले से ही कई लाइफ-सेविंग फीचर्स से लैस हैं। आइए जानते हैं इस नए फीचर से जुड़ी खास बातें।
Apple अपने हेल्थ-फोकस्ड डिवाइसेज़ के लिए जाना जाता है। कंपनी के ईकोसिस्टम में पहले से ही हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SPo2 सेंसर, ECG और Fall Detection जैसे फीचर्स मौजूद हैं। अब ब्लूमबर्ग के टेक जर्नलिस्ट मार्क गुरमन ने दावा किया है कि Apple अपने सबसे बड़े हेल्थ-सेन्ट्रिक फीचर पर काम कर रहा है। इस नए फीचर में iPhone और Health App को एक AI Health Coach से जोड़ा जाएगा, जिससे यूजर्स को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव मिल सकेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो Apple का AI Doctor एक वर्चुअल हेल्थ असिस्टेंट की तरह काम करेगा। यह AI सिस्टम हेल्थ रिपोर्ट्स को एनालाइज़ कर यूजर्स को जरूरी मेडिकल जानकारी और सलाह देगा। इसे ट्रेनिंग देने के लिए मेडिकल एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है ताकि यह फीचर यूजर्स के लिए ज्यादा प्रभावी साबित हो सके।
पिछले कुछ सालों में Apple ने अपने हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स को लगातार बेहतर बनाया है। Apple Watch और AirPods जैसे डिवाइसेज़ में ECG मॉनिटरिंग और Fall Detection जैसे फीचर्स पहले से ही उपलब्ध हैं। अब AI Doctor फीचर यूजर्स को हेल्थ डेटा एनालिसिस और पर्सनलाइज्ड हेल्थ एडवाइस देने का काम करेगा।
Apple के लॉन्ग-टर्म विजन के तहत, कंपनी अब सिर्फ डेटा कलेक्शन तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि AI की मदद से हेल्थ एडवाइस देने पर फोकस कर रही है। AI Doctor फीचर यूजर्स के हेल्थ डेटा को समझकर उन्हें बेहतर लाइफस्टाइल और मेडिकल सुझाव देने में मदद करेगा।
Apple के इस अपकमिंग AI Health Coach के बारे में रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक वर्चुअल मेडिकल असिस्टेंट की तरह काम करेगा। यह फीचर iPhone, Apple Watch और अन्य Apple डिवाइसेज़ से हेल्थ डेटा को कलेक्ट करेगा और फिर उसे एनालाइज़ कर यूजर को रिपोर्ट देगा। हालांकि, यह फीचर कब तक लॉन्च होगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Apple Health App में AI इंटीग्रेशन के साथ iOS 19 अपडेट के तहत नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। AI Health Coach का मुख्य काम यूजर के हेल्थ डेटा को एनालाइज कर पर्सनलाइज्ड हेल्थ एडवाइस देना होगा। आने वाले समय में Apple इस फीचर को और भी एडवांस बना सकता है।