Apple ने भारत में अपने नए स्टोर खुले है। (सौ. Apple X)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Apple ने इस शुक्रवार को घोषणा की है कि भारत में उसने चार नए स्टोर खोल दिए हैं। पहले भारत में एप्पल के सिर्फ दो ऑफलाइन स्टोर्स थे, जो कि दिल्ली और मुंबई में मौजूद थे, लेकिन अब इन दोनों रिटेल स्टोर्स के अलावा और भी कई स्टोर्स खोल दिए गए हैं।
Apple के इन दोनों स्टोर्स के अंदर मेड इन इंडिया के तहत बने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बेचा जाता है। जब Apple ने देखा कि iPhone सीरीज के लॉन्च होने के बाद भारत के इन दोनों स्टोर्स में काफी ज्यादा भीड़ लग रही है, तो उन्होंने नए स्टोर्स को खोलने का इरादा बना लिया।
नए रिटेल स्टोर्स को खोलने की योजना काफी लंबे समय से की जा रही थी। Apple ने अब इस योजना को मंजूरी दे दी है। Apple के नए रिटेल स्टोर्स दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में खुले हैं।
ये भी पढ़े: आखिर क्यों होते हैं स्मार्टफोन में तीन कैमरे? ये होती है कंपनी की प्लानिंग
Apple ने हाल ही में अपनी नई सीरीज iPhone 16 को लॉन्च किया है। iPhone 16 के अंतर्गत चार नए iPhone लॉन्च किए गए हैं, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। भारत में इसकी प्रोडक्शन काफी समय पहले से ही हो गई थी और रिटेल स्टोर्स में इसकी बिक्री शुरू हो गई।
बता दें कि Apple अपने पुराने मॉडल की प्रोडक्शन को भी भारतीय साक्षी में कर रहा है, लेकिन अब Apple ने अपनी नई और लेटेस्ट iPhone सीरीज का प्रोडक्शन भारत में मौजूद फैक्ट्रियों में करना शुरू कर दिया है।