Smartphone Three Camera Work And Company Planning And Reason
आखिर क्यों होते हैं स्मार्टफोन में तीन कैमरे? ये होती है कंपनी की प्लानिंग
फोन के अंदर तीन कैमरे क्यों होते हैं? इसके बारे में कई लोगों को नहीं पता। लोगों को लगता है कि आम कैमरा है, लेकिन तीनों कैमरों के अलग-अलग काम होते हैं, इसलिए कंपनियां उन्हें बड़े स्तर पर प्रमोट करती हैं।
फोन में तीन कैमरा होते है जिसमें कई तरह के फीचर्स और अलग इस्तेमाल होते है (सौ. Design)
Follow Us
Follow Us :
नवभारत डिजिटल डेस्क. आजकल मार्केट में आने वाले स्मार्टफोन के अंदर एक पैटर्न जरूर देखा जाता है, जिसमें तीन कैमरा होना काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है। यह फोन बेहद ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में बेहतरीन माने जाते हैं। ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां ट्रिपल कैमरा वाले फोन को लॉन्च कर रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों कैमरा का क्या काम होता है और यह स्मार्टफोन में तीन कैमरा क्यों होते हैं?
स्मार्टफोन में क्यों होते हैं तीन कैमरा
कंपनी द्वारा दावा किया जाता है कि हर कैमरा एक खास तरह से काम करता है। एक कैमरा सामान्य तस्वीर लेने के लिए बनाया गया है, तो वहीं दूसरे कैमरा को जूम करने के लिए बनाया गया है। वहीं तीसरे कैमरा को चौड़ी रेंज के लिए तैयार किया गया है।
इन तीनों कैमरा की मदद से आप अलग-अलग जगह पर अलग तरह की तस्वीरों को खींच सकते हैं। अगर आप किसी ऐसे इलाके में हैं, जहां पर बड़ा ग्रुप है, तो आप वाइड एंगल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं आप कहीं दूर की चीज को जूम करके भी उसकी फोटो क्लिक कर सकते हैं। आप जूम कैमरा का इस्तेमाल करते हुए प्राइमरी कैमरा का उसे भी यूज कर सकते हैं, जो फोटो क्लिक करने का एक्सपीरियंस और बेहतर करता है।
तीनों कैमरा को फोटो के अलावा वीडियो के लिए भी काफी मददगार माना जाता है। अब जूम करके वीडियो बना सकते हैं या फिर वाइड एंगल या फिर प्राइमरी कैमरा यूज करते हुए वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। तीनों कैमरा में तस्वीर और वीडियो क्वालिटी को बेहतरीन बताया जाता है। आप अलग-अलग कैमरा का इस्तेमाल कर अलग-अलग एंगल की फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।
फोटो क्षमता में आते हैं बदलाव
अलग-अलग कैमरा का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटोग्राफी की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। आप अलग-अलग स्थान पर तस्वीर और वीडियो लेकर अच्छी कैमरा और स्मार्टफोन की तलाश के साथ तीनों कैमरा का इस्तेमाल करके अच्छे ऑप्शन को साबित कर सकते हैं।
प्राइमरी कैमरा – यह मेन कैमरा होता है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा तस्वीर खींचने के लिए या फिर वीडियो बनाने के लिए किया जाता है।
टेलिफोटो कैमरा – यह कैमरा जूम करके तस्वीर लेने के लिए बेहतरीन है। इससे दूर की चीजों को करीब लाकर तस्वीर खींची जा सकती है।
अल्ट्रा वाइड कैमरा – यह कैमरा चौड़ी रेंज की तस्वीर लेने के साथ इससे कई तरह के फ्रेम को भी कैप्चर करता है, जो आपकी तस्वीर को और भी ज्यादा यूनिक बनाता है।
Smartphone three camera work and company planning and reason