Apple AirPods 4 (सौ. Apple Site)
Apple Glow Time event. Apple ने 9 सितंबर के इवेंट में कई नए आइटम्स को लॉन्च किया है, जिसमें Apple Watch Series 10, AirPods 4, Apple Watch Ultra 2 का नया कवर और AirPods Max के चार नए रंग शामिल हैं। ऐसे में AirPods में किस तरह के फीचर्स को देखा जाने वाला है और भारत में Apple AirPods की क्या कीमत होने वाली है।
Apple ने AirPods 4 में दो नए मॉडल को पेश किएहैं। इसमें नए जनरेशन AirPods को अपने पुराने मूल डिज़ाइन पर बनाया गया है। जिसके अंदर 3D फोटोग्रामेट्री और लेजर स्थलाकृति जैसे उन्नत मॉडलिंग टूल भी शामिल हैं। AirPods 4 में और भी कई फीचर्स हैं, जिसमें व्यक्तिगत स्थानिक ऑडियो, हैंड्स-फ्री कॉलिंग और जेस्चर-आधारित सिरी इंटरैक्शन, स्पष्ट कॉल के लिए वॉइस आइसोलेशन जैसी कई सुविधाएं देखने को मिलती हैं। AirPods 4 चार्जिंग केस के बारे में बताएं तो इसमें USB-C का सपोर्ट देखने को मिलेगा और बैटरी लाइफ 30 घंटे तक होगी।
ये भी पढ़े: Apple सीरीज में क्या है Apple Watch Series 10 की खासियत, जानें भारत में इसकी कीमत
बहुत अच्छा साउंड के लिए Apple ने AirPods 4 में एक और मॉडल लाया है। इस नए मॉडल में आपको नॉइज़ कैंसलेशन का फीचर देखने को मिलेगा, जिससे आसपास आने वाले शोर को कम किया जा सकता है। AirPods में नए चिप को लगाया गया है, जो काफी सफाई से काम कर रहा है। इस फीचर में आप आसपास की आवाज सुनने के साथ अगर किसी से बात कर रहे हैं तो म्यूज़िक का वॉल्यूम अपने आप ही कम हो जाएगा। AirPods में आने वाले चार्जिंग केस के बारे में बताएं तो ये वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और इसे आप Apple Watch से भी चार्ज कर सकते हैं। इसके अंदर आपको स्पीकर भी मिलने वाला है, जिससे आप AirPods को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
इसकी खासियत के बारे में बताएं तो Apple ने AirPods 4 को इस तरीके से बनाया है कि ये पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाता है। AirPods के अंदर 100% रीसाइक्लिंग मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। वहीं Apple का कहना है कि 2030 तक वो कार्बन न्यूट्रल बनना चाह रहे हैं।
Apple ने अपनी अनाउंसमेंट में AirPods Max के नए रंग भी उतारे हैं। जिसमें यूजर्स को मिडनाइट, ब्लू, पर्पल, ऑरेंज और स्टारलाइट वाले रंग देखने को मिलने वाले हैं। हेडफ़ोन के अंदर नॉइज़ कैंसलेशन, लंबी बैटरी, आरामदायक फीचर देखने को मिलने वाले हैं। ये हेडफ़ोन मजबूत होने के साथ शानदार डिजाइन के साथ आता है।
AirPods Max की कई और खासियत के बारे में बताएं तो इसे आप USB-C केबल से भी चार्ज कर सकते हैं। जिसमें नॉइज़ कैंसलेशन और स्पेशल साउंड फीचर को ऑन करें तो ये 20 घंटे तक चलता है। जिसे आप 5 मिनट चार्ज करके 1.5 घंटे तक चला सकते हैं। ये ब्लूटूथ 5.0 के साथ काम करते हैं और इसे वायर्ड भी किया जा सकता है। जिसे आप Apple के दूसरे डिवाइस के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: iPhone 15 से डिजाइन और फीचर्स में कितना अलग होगा iPhone 16, छोटी से छोटी चीज में दिखेंगे बदलाव
Apple AirPods 4 के प्री-ऑर्डर शुरू किए जा चुके हैं। इसके बिना नॉइज़ कैंसलेशन वाले मॉडल की कीमत 12,900 रुपये है और नॉइज़ कैंसलेशन वाले मॉडल की कीमत 17,900 रुपये है। जिन्हें आप Apple वेबसाइट या ऐप से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जो कि ये 20 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएंगे। AirPods Max को नए रंगों और USB-C चार्जिंग के साथ 59,900 रुपये में लिया जा सकता है और ये सभी डिवाइस 20 सितंबर से मिलने वाले हैं।