Apple Watch Series 10 (सौ. Apple site)
Apple Glow Time event. Apple ने 9 सितंबर के इवेंट में कई नए आइटम्स को लॉन्च किया है, जिसमें Apple Watch Series 10, AirPods 4, Apple Watch Ultra 2 का नया कवर और AirPods Max के चार नए रंग शामिलहैं।और ये सभी ग्लो टाइम इवेंट में दिखाए गए थे, जिसमें नए iPhone 16 को भी उतारा गया था। इस फोन में कई नए और अलग फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में जानते हैं Apple के सभी नए गैजेट्स के बारे में।
Apple की नई सीरीज में से Apple Watch Series 10 को सबसे बड़े और अच्छे डिस्प्ले के साथ देखा गया है। इस वॉच के डिस्प्ले में कई चीजें एक साथ देखने को मिलने वाली हैं और देखा जाए तो ये पहले वाले डिस्प्ले से 30% तक बड़ा है। इस डिस्प्ले की खासियत बताएं तो इसके कोणों को आप किसी भी स्थिति में आसानी से देख सकते हैं। इस वॉच के डिस्प्ले के आकार को बदल दिया गया है। आखिर में बता दें कि इस वॉच का डिस्प्ले काफी टिकाऊ होगा क्योंकि ये आयन-एक्स ग्लास से बना हुआ है।
ये भी पढ़े: Apple Event 2024: एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16 सीरीज, यूजर्स को मिलेंगे ये खास नए फीचर्स
ये भी पढ़े: एप्पल ने मेगा इवेंट में लॉन्च की वॉच 10 सीरीज, स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉजवाब फीचर्स का कॉम्बिनेशन
Apple Watch Series 10 को भारत में 46,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि अब प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध है।