Apple iPhone (सौ. Apple site)
iPhone 15 vs iPhone 16. Apple आज यानी की 9 सितंबर सोमवार के दिन भारतीय समय अनुसार 10:30 बजे Its Glow time इवेंट लॉन्च को करने वाला है। इस इवेंट के अंदर iPhone 16 सीरीज को लांन्च किया जाएगा और कई तरह के अन्य प्रोडक्ट्स भी सामने देखने को मिलेंगे। जिसमें Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3, और Apple Watch SE model की लॉन्च भी यह कर सकता है। iPhone 16 सीरीज को लेकर पहले से ही कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि iPhone 15 की तुलना में iPhone 16 में क्या कुछ अलग होने वाला है।
iPhone 15 की तुलना में देखा जाए तो iPhone 16 की डिजाइन में काफी बदलाव होगा। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 16 सीरीज में नया वेरिएंट कैमरा सेटअप को देखा जाने वाला है। इससे पहले iPhone 15 में Diagonal Arrangement नजर आया था।
ये भी पढ़े: आज Iphone 16 Series होंगी लॉन्च, यहां देख सकते हैं Live Program
iPhone 16 Pro और Por Max मॉडल और डिजाइन की बात की जाए तो iPhone 15 Pro iPhone 16 Pro Max की तरह ही होने वाला है, हालांकि डिस्प्ले में थोड़ी बहुत बदलाव को देखा जाएगा। दोनों ही मॉडल में स्लिम बेजल मिलते हैं, साथ ही स्लीक डिजाइन को भी देखा जाएगा।
iPhone 15 के कंपैरिजन में iPhone 16 के अंदर काफी अपडेट्स को देखा जाने वाला है। जिसमें 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा व्हाइट एंगल लेंस भी होगा। साथ ही लाइट सेंसर को भी इसमें ऐड किया गया है। iPhone 16 Pro मॉडल के यूजर्स फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए एक डेडीकेटेड बटन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: जेल से छुड़ने के बाद Pavel Durov कर दी ये अनाउंसमेंट, Telegram में दिखेगा नया फीचर
iPhone 15 और iPhone 16 में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। iPhone 16 सीरीज में Apple में A18 Chip का इस्तेमाल किया है जो ब्रांड न्यू है। इसके साथ ही iPhone 15 में A16 Chip का इस्तेमाल किया गया था। A18 चिप कई मामलों में अलग है और एक अच्छे एक्सपीरियंस के साथ AI सपोर्ट भी देता है।
iPhone 15 की तुलना में देखा जाए तो iPhone 16 बैटरी और चार्ज में बदलाव के साथ आने वाला है। iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में Stacked Battery Technology देखने को मिलेगी। इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर बैटरी लाइफ और सेफ्टी मिलने वाली है।