Android 16 में क्या है खास। (सौ. Google Blog)
iOS 26 के एलान के ठीक अगले दिन, Google ने अपने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि यह अपडेट फिलहाल सिर्फ Pixel सीरीज के चुनिंदा स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन इसके फीचर्स और डिज़ाइन अपडेट इसे बेहद खास बना रहे हैं।
Android 16 का अपडेट सबसे पहले Pixel 6, 6a, 6 Pro, Pixel 7 और 8 सीरीज, Pixel 9, Pixel Fold और Pixel Tablet पर उपलब्ध है। अन्य ब्रांड जैसे Samsung, Xiaomi और OnePlus आने वाले महीनों में इसे अपने कस्टम UI के साथ रोलआउट करेंगे।
यदि आपके पास Pixel 6 या उससे नया मॉडल है, तो आप Settings > System > Software Update में जाकर इसे OTA (Over The Air) के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के बाद, एक बार फोन रीस्टार्ट करना जरूरी होगा।
1. Live Updates फीचर – अब फूड डिलीवरी, टैक्सी जैसी सर्विस की रियल टाइम जानकारी लॉक स्क्रीन पर एक बबल के रूप में मिलेगी, ठीक वैसे ही जैसे iPhone की Live Activities।
2. सिक्योरिटी बूस्ट – Android 16 में Advanced Protection शामिल किया गया है जो आपको संदिग्ध ऐप्स और वेबसाइट्स से अलर्ट करेगा।
3. Adaptive Apps Across Devices – अब ऐप्स सिर्फ फोन तक सीमित नहीं रहेंगी। टैबलेट्स और फोल्डेबल डिवाइसेज़ के स्क्रीन साइज के अनुसार ऐप्स खुद को एडजस्ट कर लेंगी।
ChatGPT डाउन हो जाए तो क्या करें? जानिए इसके बेहतरीन विकल्प जो आपका काम नहीं रुकने देंगे
Android 16 अब पहले से ज्यादा मॉडर्न और स्मूथ लगता है। इसमें नई फॉन्ट स्टाइल, गोल आइकन्स, कलरफुल सेटिंग्स मेन्यू और बेहतर मीडिया कंट्रोल्स शामिल हैं।
Pixel 8a और उससे नए डिवाइसेज में अब नया Battery Health Indicator भी मिलेगा, जो बैटरी की परफॉर्मेंस और स्थिति की विस्तृत जानकारी देगा—जैसा कि iPhone यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय है।