
Air Purifier जो 5000 में आएंगा। (सौ. Freepik)
Best Air Purifier Under 5000: ठंड के बढ़ते ही राजधानी दिल्ली फिर से जहरीली धुंध की गिरफ्त में आ गई है। दिन हो या रात, हर ओर धुआं और धुंध का मिश्रण नजर आ रहा है। लोगों के लिए अब बाहर निकलना तो मुश्किल है ही, लेकिन घरों के अंदर की हवा भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं रह गई है। अगर आप भी बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को लेकर परेशान हैं, तो अब वक्त है कि घर के लिए एक अच्छा एयर प्यूरीफायर खरीद लिया जाए। ये डिवाइस आपके कमरे की हवा को साफ रखने में मदद करते हैं, ताकि आप राहत से सांस ले सकें।
नीचे हम आपके लिए 5,000 रुपए से कम कीमत में मिलने वाले तीन बेहतरीन एयर प्यूरीफायर की जानकारी लेकर आए हैं, जो बजट में भी हैं और प्रदर्शन में भी शानदार।
बीप्योर कंपनी का यह एयर प्यूरीफायर अमेज़न पर ₹4,499 में उपलब्ध है, जबकि इसकी असली कीमत ₹14,999 है। यानी कि पूरे 70% का जबरदस्त डिस्काउंट। अगर एकमुश्त भुगतान संभव नहीं है, तो ग्राहक ₹1,500 प्रतिमाह की EMI पर इसे तीन महीनों में खरीद सकते हैं।
इस प्यूरीफायर में HEPA H13 फिल्ट्रेशन सिस्टम, चार-स्तरीय फिल्टर साइड और रिमोट कंट्रोल जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अमेज़न की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
₹9,999 की मूल कीमत वाला यह एयर प्यूरीफायर फिलहाल ₹4,713 में उपलब्ध है। साथ ही, ग्राहकों को तीन महीने की No Cost EMI ₹1,571 प्रति माह का विकल्प भी दिया जा रहा है। इस डिवाइस की खासियत है इसका 360° एयर इनटेक सिस्टम, तीन फैन स्पीड मोड और 3-स्टेज फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी, जो कमरे की हर दिशा से हवा को खींचकर साफ करती है। इसे आकर्षक व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़े: GTA VI की रिलीज़ डेट फिर टली, अब नवंबर 2026 में होगा लॉन्च जानिए देरी की वजह
Honeywell कंपनी का यह एयर प्यूरीफायर ₹9,999 की जगह अब केवल ₹4,998 में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इसे तीन महीने की EMI में भी ले सकते हैं, जिसकी किस्त ₹1,666 प्रति माह होगी। इस मॉडल में थ्री-इन-वन प्री टेक्नोलॉजी, एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर और 3-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है, जो हवा में मौजूद धूल, परागकण और प्रदूषक तत्वों को प्रभावी ढंग से साफ करता है।
दिल्ली जैसे शहरों में जहां प्रदूषण दिन-प्रतिदिन खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है, वहां एयर प्यूरीफायर अब जरूरत बन गए हैं, लक्ज़री नहीं। अगर आप अपने परिवार की सेहत को प्राथमिकता देते हैं, तो इन बजट-फ्रेंडली विकल्पों में से कोई भी आपके लिए एक बेहतरीन निवेश साबित हो सकता है।






