क्या है Boeing और Airbus में अतंर? (सौ. WJS)
12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही एक Boeing 787-8 Dreamliner विमान उड़ान भरते ही भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस भयावह दुर्घटना में 241 से अधिक यात्रियों की जान चली गई, जबकि सिर्फ एक व्यक्ति ही चमत्कारिक रूप से बच पाया। हादसे की वजहों की जांच जारी है, लेकिन इस घटना के बाद सोशल मीडिया और आम जनता के बीच यह सवाल गूंजने लगा है — Boeing और Airbus में आखिर फर्क क्या होता है?
एयरपोर्ट पर खड़े रहकर अक्सर हम फ्लाइट्स को पहचान नहीं पाते कि वो एयरबस है या बोइंग। लेकिन कुछ सामान्य विशेषताओं को देखकर आप आसानी से अंतर जान सकते हैं।
क्या रूस में हो जाएगा WhatsApp और Telegram बैन? इस कारण से लिया बड़ा फैसला
इस हादसे ने ना सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाई है, बल्कि आम लोगों को विमानों की बनावट और पहचान को लेकर भी जागरूक किया है।