AC में क्यों नहीं आ रही हवा। (सौ. Freepik)
गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन जाता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एसी ऑन होने के बावजूद कमरे में ठंडक महसूस नहीं होती। अधिकतर लोग इसे गैस की कमी मानते हैं, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा गहरी है।
बारिश के मौसम में वातावरण में नमी बढ़ जाती है और तापमान थोड़ा कम हो जाता है। ऐसे में अगर कमरे का तापमान और एसी में सेट किया गया तापमान एक समान हो जाए, तो एसी का कंप्रेसर काम करना बंद कर देता है। “जब कमरे का तापमान और एसी का सेट तापमान समान हो, तो एसी सिर्फ हवा फेंकता है, लेकिन ठंडी नहीं करता।”
उदाहरण के तौर पर, अगर कमरे का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है और एसी भी 25 डिग्री पर सेट है, तो कंप्रेसर चालू नहीं होगा। जब तक तापमान इससे अधिक न हो, तब तक एसी ठंडक नहीं देगा।
गैस की कमी या लीकेज कूलिंग में कमी की एक वजह हो सकती है, लेकिन हर बार यही कारण नहीं होता। यदि एसी से धीरे-धीरे कूलिंग कम हो रही हो, इनडोर यूनिट पर बर्फ जम रही हो या अजीब आवाजें आ रही हों, तो यह गैस लीकेज का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत विशेषज्ञ की मदद लें।
अन्य कारण जो कूलिंग को प्रभावित करते हैं: