Wifi को सुरक्षित रखने का तरीका। (सौ. Freepik)
जब भी हम नया इंटरनेट प्लान चुनते हैं तो स्पीड, डील और कंपनी की विश्वसनीयता पर खूब ध्यान देते हैं। लेकिन एक अहम बात अक्सर नजरअंदाज हो जाती है—घर का WiFi नेटवर्क कितना सुरक्षित है? आज के समय में जहां साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां एक असुरक्षित WiFi नेटवर्क आपकी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी को खतरे में डाल सकता है।
एक असुरक्षित नेटवर्क से हैकर आपके WiFi का एक्सेस लेकर आपकी ऑनलाइन बैंकिंग, प्राइवेट चैट्स, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स जैसी जानकारियों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। यही नहीं, वे आपके नेटवर्क की स्पीड भी धीमी कर सकते हैं या किसी आपराधिक गतिविधि के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बचाव के लिए WiFi को सिक्योर करना बेहद जरूरी है।
हर नए राउटर के साथ एक डिफॉल्ट SSID (WiFi नाम) आता है, जो आसानी से पहचाना जा सकता है। यदि आपने अब तक उसे नहीं बदला है, तो तुरंत बदलें। ऐसा नाम चुनें जिससे आपकी निजी पहचान ना हो।
WiFi का पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो कोई आसानी से क्रैक न कर सके। इसमें कम से कम 20 कैरेक्टर्स, अक्षर, संख्या, और स्पेशल कैरेक्टर्स (@, #, %) शामिल होने चाहिएं। पासवर्ड में नाम, पता, फोन नंबर जैसी जानकारी से बचें। पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
मोबाइल की तरह राउटर का सॉफ्टवेयर भी अपडेट करना जरूरी होता है। समय-समय पर राउटर निर्माता कंपनियां बग फिक्स और सिक्योरिटी पैच जारी करती हैं, जिन्हें तुरंत इंस्टॉल करना चाहिए।
VPN (Virtual Private Network) आपके इंटरनेट ट्रैफिक को एन्क्रिप्ट करता है और IP Address छुपा देता है। इससे आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी गोपनीय और सुरक्षित रहती है और हैकर्स आपकी जानकारी ट्रैक नहीं कर पाते।
ये भी पढ़े: मृत्यु के बाद कैसे रद्द होता है Aadhaar Card? जानिए पूरी प्रक्रिया
ISP द्वारा दिया गया बेसिक राउटर अक्सर सुरक्षा के लिहाज से कमजोर होता है। बेहतर होगा कि आप खुद से एक विश्वसनीय कंपनी का राउटर खरीदें जिसमें Firewall, VPN सपोर्ट और एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हों।
WiFi का सुरक्षित होना आज के डिजिटल युग की बुनियादी जरूरत बन गया है। छोटे-छोटे कदम जैसे SSID बदलना, मज़बूत पासवर्ड लगाना और VPN का इस्तेमाल करके आप अपने डेटा को हैकर्स से बचा सकते हैं।