इन सोशल मीडिया पर लीक हुए लोगों का डेटा। (सौ. Freepik)
हाल ही में साइबर जगत में एक और खतरनाक खुलासा हुआ है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स की चिंता बढ़ा दी है। डार्क वेब पर पहले ही 19 अरब से अधिक पासवर्ड्स के लीक होने की खबरें थीं, वहीं अब एक नया डेटा लीक सामने आया है, जिसमें 18 करोड़ 41 लाख से अधिक पासवर्ड और लॉगिन डिटेल्स बिना किसी सुरक्षा के इंटरनेट पर सार्वजनिक रूप से मिल गए।
इस बार हैरान कर देने वाली बात यह है कि लीक हुए डेटा में Apple, Facebook, Instagram, Snapchat और Roblox जैसे दिग्गज प्लेटफॉर्म्स के यूज़र्स की जानकारियां शामिल हैं। ये जानकारियां बिना किसी एन्क्रिप्शन के, सादा टेक्स्ट फॉर्म में पाई गईं, जो यूज़र्स की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट Jeremiah Fowler के मुताबिक, यह डेटाबेस एक वेब होस्टिंग सर्वर पर बिना किसी सुरक्षा के पड़ा था, जिसमें 84,162,718 यूनिक लॉगिन्स और पासवर्ड्स थे। ऐसा माना जा रहा है कि यह डेटा किसी infostealer malware द्वारा इकट्ठा किया गया हो सकता है।
Fowler ने बताया, “इसमें सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि बैंकिंग, हेल्थ और सरकारी पोर्टल्स से जुड़े लॉगिन्स भी थे, जो यूज़र्स को गंभीर खतरे में डाल सकते हैं।” उन्होंने संबंधित होस्टिंग कंपनी को सूचित किया, जिसके बाद पब्लिक एक्सेस बंद कर दिया गया है, लेकिन डेटाबेस अब भी ऑनलाइन मौजूद है।
कोरोना की वापसी: जानिए किस राज्य में कितने एक्टिव केस, यहां मिलेगा ऑफिशियल डेटा
22 मई को Fowler ने यह भी रिपोर्ट किया था कि पासवर्ड चुराने वाले Lumma Stealer टूल को Microsoft की डिजिटल क्राइम यूनिट के नेतृत्व में चलाए गए वैश्विक ऑपरेशन में बंद कर दिया गया है।
यदि आप एक ही पासवर्ड कई अकाउंट्स में इस्तेमाल करते हैं, तो तुरंत हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग, मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाएं। मैं व्यक्तिगत रूप से Apple, Meta, Roblox और Snapchat से इस पर प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।