क्षतिग्रस्त वाहन
गोंदिया: शहर में 22 मई को अचानक फिल्मी स्टाईल में अंधाधुंध भागते एक ट्रेन ने बड़ा कहर बरसा दिया। तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एसटी बस, फिर ट्रक और पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पुलिस वाहन हिचकोले खाकर हवा में उछलते हुए पलट गया। जिससे स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े और उनके साथ पुलिस वाहन को चला रहा पुलिस चालक घायल हो गया। जबकि वहीं अन्य दो युवकों के घायल होने के साथ ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। फिल्मी स्टाईल में अंधाधुंध ट्रक को भगाते ट्रक चालक ने एक के बाद एक टक्कर को अंजाम देने के बाद गोंदिया शहर के बाईपास पर वाहन को रोका और फिर तेजी से भाग निकला। अब पुलिस अज्ञात ट्रक चालक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
इस तरह से दिया दुर्घटना को अंजाम
उल्लेखनीय है कि 22 मई को बेकाबू आयशर ट्रक ने तेज रफ्तार में ट्रक चलाते हुए शहर के रिंग रोड पर पहले एसटी बस क्र. एमएच 12- एन 8432 को पीछे से टक्कर मार दी। फिर एक ट्रक और फिर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज रफ्तार में था कि पुलिस वाहन हवा में उड़ गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस वाहन कुचल गया और पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े और चालक सहित दो अन्य युवक घायल हो गए। यह घटना 22 मई को सुबह करीब 11 बजे की है। मृत युवक का नाम चंद्रपुर निवासी साहिल कुलमेते बताया गया है। पुलिस निरीक्षक लबडे और मुरलीधर पांडे को बजाज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य घायल चंद्रपुर निवासी पीयूष टेंभुर्णे और वड़सा निवासी आकाश गावतुरे को इलाज के लिए सहयोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दुर्घटना के सही कारण की जांच कर रही है कि क्या ट्रक चालक नशे में था या वाहन में खराबी थी।
शहर की यातायात व्यवस्था पर सवाल
गोंदिया शहर की यातायात व्यवस्था पर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। रिंग रोड पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, इसके साथ ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज की घटना से एक बार फिर यातायात विभाग प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।