प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gondia Fraud Case: गोंदिया जिले के आमगांव के व्यवसायी वीरेंद्रकुमार लिल्हारे ने 24 सितंबर को गोंदिया शहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने उनके साथ एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। लेकिन पुलिस जांच में मामला अलग होने का खुलासा होने के बाद, शिकायतकर्ता पर ही मामला दर्ज हो सकता है।
बदनामी के डर से उसने काला धन दोगुना करने के लिए यह सौदा किया था। उसने पुलिस को चावल का मामला बताया था। लेकिन, शहर पुलिस ने उसकी असलियत उजागर कर दी। इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन इस मामले में और आरोपियों की होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, व्यवसायी वीरेंद्र लिल्हारे ने आरोपियों के साथ एक करोड़ रुपए देकर दो करोड़ रुपए हासिल करने का सौदा किया था। लेकिन, सौदा करने वाले आरोपी एक करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए। इसके बाद, लिल्हारे ने शहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और शहर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच की।
शुरुआत में, शिकायतकर्ता ने शिकायत की कि उसने यह पैसे चावल खरीदने के लिए दिए थे। लेकिन, पुलिस में दर्ज शिकायत में चावल के 10 कंटेनरों की मात्रा, भुगतान किए गए एक करोड़ रुपए और किए गए सौदे का मिलान नहीं होने के कारण, पुलिस ने अपने तरीके से जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें:- मुंबई के युवाओं को निशाना बनाने वाले नेटवर्क पर प्रहार, क्राइम ब्रांच ने जब्त की 32 लाख की ई-सिगरेट
शिकायत दर्ज होने के दो दिन बाद, शिकायतकर्ता ने कहा कि लेनदेन चावल का नहीं, बल्कि काले धन को दोगुना करने का था। तो, सवाल यह उठता है कि कोई दो करोड़ का काला धन देकर एक करोड़ रुपए कैसे ले सकता है। यह नकली नोटों के लिए एक करोड़ असली पैसे देने और दो करोड़ रुपए के नकली नोट लेने जैसा मामला तो नहीं है? पुलिस अब इस दिशा में जांच कर रही है।
गोंदिया पुलिस ने एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो कारें और 7.51 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है। छह आरोपियों के पास से दो चौपहिया वाहन, ट्रॉली बैग और नकली नोट सहित 7 लाख 51 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
आरोपियों में छिंदवाड़ा निवासी आरोपी रामेश्वर भीलू धुर्वे (45), इशान राजेश नायर (23), अजय माखन धुर्वे (24), अमित दीपक करोसिया (39), सौरभ मनोहर डोहले (24) और हेमलता सुधीरसिंह बैस (44) शामिल हैं। सभी आरोपियों को 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई है।