स्कूलों में छुट्टियां (सौजन्य: सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान के अनुसार इस अवधि के दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे और एक जुलाई को फिर से खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
धुप का सितम
राज्य में धुप और गर्मी प्रकोप का प्रकोप ऐसा है की सुबह 9 बजे से ही लू चलने जैसा अहसास होने लगता है। शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी में पशु ,पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों का ख्याल रखते हुए हरियाणा के शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। सभी सरकारी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।
स्कूलों का समय
बता दें, गर्मी और धुप को देखते हुए शनिवार से यहां सिंगल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक चलेंगे। वहीं डबल शिफ्ट में चलने वाले विद्यालयों की पहली पारी सात से 11:30 बजे तक तो दूसरी पारी 11.45 से शाम 4.15 तक रहेगी। एक से 30 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी और एक जुलाई से सभी स्कूल खुलेंगे।