
नई दिल्ली: अंधश्रद्धा की ऐसी खबरें सामने आती है, जिस पर हमारा विश्वास करना भी बेहद मुश्किल होता है, आज भी देश में कुछ ऐसी जगहें है जहां बड़े पैमाने में लोग अंधश्रद्धा (Superstition) का पालन करते है, बदलें में उनके साथ जो होता है उसका दुषप्रभाव जिंदगी भर उन पर रहता है, कुछ ऐसी है होश उडा देने वाली खबर कर्नाटक (Karnataka) से सामने आई है। अंधश्रद्धा के हमेशा गलत परिणाम ही दिखाई देते है। आइए जानते है पूरी खबर….
आपको बता दें कि अंधश्रद्धा के चलते कर्नाटक में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक लड़के को बिना कपड़ों के पूजा (Worship In The Nude) करने के लिए मजबूर कर दिया गया। जी हां दरअसल यहां पर एक नाबालिग लड़के को पिता का कर्ज चुकाने के लिए जबरन नंगा किया गया, जिसके बाद लड़के का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है।
दरअसल इस नाबालिग लड़के की उम्र 16 साल है। अगर वह अपने पिता का कर्ज जल्दी से चुकाना चाहता है तो इस लड़के को नग्न पूजा करने के लिए मजबूर किया गया था। जिसके बाद इस लड़के ने भी वैसा ही किया जैसा उससे कहा गया था। लेकिन यह सब करते हुए लड़के का वीडियो लिया गया और उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया, अंधश्रद्धा में आज भी लोग इस कदर डूबे है इसका उदाहरण लोगों को फिर से मिल गया।
अंधश्रद्धा में डूबे इस अजीबोगरीब हरकत के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने आरोपियों की पहचान शरणप्पा तलवार, विरुपनगौड़ा और शरणप्पा ओजान हल्ली के रूप में की है, जो सभी कोप्पल के रहने वाले हैं और इतना ही नहीं बल्कि हैरानी वाली बात तो यह भी है कि यह आरोपी पीड़ित के परिचित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह घटना बीते जून महीने की है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले को लेकर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कहा कि लड़के के माता-पिता को वीडियो के बारे में पता चलने के बाद रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके चलते अब हाल ही में इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस चौंकाने वाली घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों ने नाबालिग के माता-पिता से संपर्क किया था और उन्हें हुबली के जल जीवन मिशन में साथ काम करने के लिए भेजने को कहा था। ऐसे में अब पीड़ित लड़के के पिता ने शिकायत में कहा है कि मेरे बेटे को नौकरी देने का वादा किया गया था। इसलिए हमने उसे उनके साथ भेज दिया। लेकिन उसने हमारा विश्वास तोड़ा। फ़िलहाल यह मामला हर किसी के लिए चर्चा का विषय बन गया है। सवाल यह है कि दुनिया में विज्ञान इतना आगे बढ़ गया फिर भी लोग अंधश्रद्धा में जी रहे है।






