मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होने हैं। इसके लिए 15 फरवरी तक इच्छुक उम्मीदवारों को अपना नामांकन दाखिल करना है, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित नहीं की है। सियासी दलों के खाते में आने वाली संभावित सीटों की संख्या सीमित है। जबकि इच्छुकों की लंबी फेहरिस्त है। सबसे बुरी हालत अजित पवार के NCP की बताई जा रही है, जहां एक सीट के लिए 6 लोग टिकट पाने की होड़ में हैं।
6 राज्यसभा में जाने के इच्छुक
बता दें कि महाराष्ट्र में राज्यसभा की सीट पर जीत के लिए उम्मीदवारों को 41 वोटों की जरूरत होगी। विधायकों की संख्या के हिसाब से बीजेपी के तीन, शिवसेना (शिंदे गुट) का एक, NCP (अजित) का एक तथा कांग्रेस के एक उम्मीदवार को जीत मिल सकती है। लेकिन अजित गुट से 6 राज्यसभा में जाने के इच्छुक हैं।
बेनतीजा रही बैठक
राज्यसभा के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए उप मुख्यमंत्री अजित पवार के सरकारी निवास देवगिरी पर बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें अजीत के अलावा प्रफुल्ल पटेल, मंत्री छगन भुजबल, अमोल मिटकरी, प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे तथा बाबा सिद्दीकी उपस्थित थे। लेकिन इच्छुकों की संख्या अधिक होने के कारण निर्णय नहीं हो सका।
ये हैं इच्छुक
मराठा आरक्षण के कारण अपनी कमजोर हुई छवि को सुधारने के लिए छगन भुजबल किसी ओबीसी को मौका दिलाना चाहते हैं। बाबा सिद्दीकी और नवाब मलिक भी ऊपरी सदन में जाने की इच्छा के साथ हाथ पांव मार रहे हैं। तो वहीं अजित के पुत्र पार्थ, गोविंद अदिक के बेटे अविनाश को टिकट दिलाने के पक्ष में हैं, जबकि दावा ये भी किया जा रहा है कि सुनील तटकरे और आनंद परांजपे भी इच्छुकों में शामिल हैं।
ये है विधायकों की संख्या का समीकरण
बीजेपी: 104
एनसीपी (अजित पवार): 42
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गट): 40
कांग्रेस: 45
शिवसेना (उद्धव ठाकरे): 16
राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार): 11
बहुजन विकास आघाडी: 3
समाजवादी पक्ष, एमआईएम, प्रहार जनशक्ती के 2 – 2
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, सीपीआयएम, शेकाप, स्वाभिमानी पक्ष, रासप, जनसुराज्य शक्ती, क्रांतिकारी शेतकरी पक्ष प्रत्येक के 1