Representative Image
मुंबई: मुंबई के चेंबूर इलाके में एक जूतों के शोरूम के तहखाने (बेसमेंट) में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपनगरीय चेंबूर के शिवाशीष कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में सोमवार रात करीब पौने ग्यारह बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि तहखाने का इस्तेमाल एक जूता कंपनी द्वारा माल के भंडारण के लिए किया गया था और यह (माल) आग में जलकर खाक हो गया।
उन्होंने कहा कि दमकल की कम से कम पांच गाड़ियों को अन्य अग्निशमन उपकरणों के साथ मौके पर भेजा गया और तड़के साढ़े तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। (एजेंसी)