भिवंडी: भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का जोर चल रहा है। कार्यकर्ताओं की फौज एकजुट होकर उम्मीदवार का प्रचार कर रहे है। पद्मानगर इलाके में जिजाऊ संगठन के स्वतंत्र उम्मीदवार नीलेश सांबरे की चौक सभा के लिए कार्यकर्ताओं ने कुछ समय की खातिर आवश्यक बिजली आपूर्ति का अनुरोध पास के आटा चक्की चलाने वाले शिवप्रसाद सोनी से किया गया था।
इसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता साई पिस्के, राकेश येमुल और उनके तीन साथियों को हुई, उन्होंने आटा चक्की चलाने वाले शिवप्रसाद सोनी की आटा चक्की में तोड़फोड़ की और लात घूसों से जमकर पिटाई कर उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता इस बात से चिड़े हुए थे कि चक्की चालक ने निर्दलीय उम्मीदवार की मदद क्यों की।
इस संबंध में चक्की मालिक शिवप्रसाद सोनी की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता साई पिस्के, राकेश येमुल व इनके तीन अन्य साथियों सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सभी लोगों को सीआरपीसी 41(1) का नोटिस दिया है।