AAP Accuses Rekha Gupta Govt: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की ‘रेखा गुप्ता सरकार’ पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि यह सरकार ‘गरीबी’ नहीं बल्कि सीधे ‘गरीबों’ को हटाने का काम कर रही है। आप विधायक संजय झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारी और सत्ताधारी लोग बिना किसी लिखित आदेश के गरीबों के आशियाने उजाड़ रहे हैं। उन्होंने मानवीयता की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि बेघर हुए लोगों की सुध लेने न तो कोई अधिकारी पहुंचा और न ही क्षेत्रीय विधायक। झा ने प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने बुराड़ी विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि आप निगम पार्षद गगन को भाजपा में शामिल करने की कोशिश नाकाम होने पर, बदले की भावना से एसडीएम ने उनकी निजी जमीन पर बने मंदिर और ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, जब ग्राम सभा की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत की गई, तो उसी एसडीएम ने क्षेत्राधिकार का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। आप ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध और तानाशाही करार दिया है।
AAP Accuses Rekha Gupta Govt: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की ‘रेखा गुप्ता सरकार’ पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि यह सरकार ‘गरीबी’ नहीं बल्कि सीधे ‘गरीबों’ को हटाने का काम कर रही है। आप विधायक संजय झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारी और सत्ताधारी लोग बिना किसी लिखित आदेश के गरीबों के आशियाने उजाड़ रहे हैं। उन्होंने मानवीयता की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि बेघर हुए लोगों की सुध लेने न तो कोई अधिकारी पहुंचा और न ही क्षेत्रीय विधायक। झा ने प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने बुराड़ी विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि आप निगम पार्षद गगन को भाजपा में शामिल करने की कोशिश नाकाम होने पर, बदले की भावना से एसडीएम ने उनकी निजी जमीन पर बने मंदिर और ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, जब ग्राम सभा की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत की गई, तो उसी एसडीएम ने क्षेत्राधिकार का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। आप ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध और तानाशाही करार दिया है।