RJ महवश और युजवेंद्र चहल (फोटो- सोशल मीडिया)
Yuzvendra Chahal RJ Mahvash: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों मैदान पर अपने प्रदर्शन से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल का नाम रेडियो जॉकी महवश के साथ जुड़ा था। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। हालांकि, पिछले सप्ताह जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया, तो यह संकेत मिलने लगे कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
इन अटकलों को तब और हवा मिली, जब युजवेंद्र चहल को बिग बॉस फेम शेफाली बग्गा के साथ स्पॉट किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि क्या चहल और आरजे महवश के रिश्ते में दरार आ गई है। फैंस और यूजर्स लगातार दोनों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे।
अब युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे आरजे महवश पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है। चहल ने भगवद गीता से जुड़ा एक कोट साझा किया, जिसमें लिखा था, ‘बात कभी भी समय की नहीं होती, हमेशा प्राथमिकता की होती है। अगर कोई आपकी प्राथमिकता है, तो उसके लिए समय अपने आप निकल आता है।’ इस पोस्ट के बाद यह माना जाने लगा कि चहल ने इशारों ही इशारों में अपनी बात रख दी है।
चहल के इस पोस्ट के कुछ ही समय बाद आरजे महवश ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह कार में बैठी नजर आ रही हैं और अपने बाल ठीक करती दिख रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘90 फीसदी समय आप मुझे अपने बाल ठीक करते हुए देखते हैं, बाकी समय मैं अपनी जिंदगी ठीक कर रही होती हूं।’ इसके बाद महवश ने एक स्टोरी भी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘तुम्हे कुछ शांति भेज रही हूं।’
यहीं बात खत्म नहीं हुई। आरजे महवश ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘अब ये कहने का कोई मतलब नहीं है कि गलती से हो गया, माफ कर दो। आगे से बाएं जाओ और अपना रास्ता नापो। मेरे अंदर अब हिम्मत ही नहीं बची है कि किसी दूसरे की जिंदगी फिक्स करती फिरूं।’ इस बयान को सीधे तौर पर चहल के लिए संदेश माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: सीरीज हाथ से गई तो न्यूजीलैंड ने खोले पत्ते, स्क्वॉड में हुई लॉकी फर्ग्युसन और जिमी नीशम की एंट्री
युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी। साल 2025 में दोनों का तलाक हो गया, जिसे भारतीय क्रिकेटरों के सबसे महंगे तलाक में गिना गया। तलाक के तुरंत बाद चहल और आरजे महवश को दुबई स्टेडियम में साथ देखा गया था। इसके बाद दोनों की बॉन्डिंग कई बार सामने आई, लेकिन हालिया घटनाओं ने एक बार फिर उनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं।