
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Reality Show: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका खेल नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहें हैं। पिछले कुछ दिनों से खबरें सामने आ रही थीं कि चहल एक बड़े रियलिटी शो ‘द 50’ में नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं, इन रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि इस शो के जरिए उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के साथ दोबारा एक मंच पर दिखाई दे सकते हैं।
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रही, लेकिन चार साल बाद 2024 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद से ही दोनों की पर्सनल लाइफ को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आती रही हैं। ऐसे में ‘द 50’ को लेकर आई खबरों ने लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी।
‘द 50’ एक अपकमिंग रियलिटी शो है, जिसे भारतीय टेलीविजन पर एक नए और अलग फॉर्मेट के तौर पर पेश किया जा रहा है। शो के मेकर्स का दावा है कि यह पारंपरिक रियलिटी शोज़ के नियमों को तोड़ते हुए दर्शकों को कुछ नया दिखाएगा। बताया जा रहा है कि यह शो 1 फरवरी से टेलीकास्ट होने वाला है। शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने के बाद ही युजवेंद्र चहल का नाम भी चर्चा में आ गया था।
हालांकि, अब इन सभी अटकलों पर खुद युजवेंद्र चहल ने विराम लगा दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साफ शब्दों में कहा कि उनके किसी भी रियलिटी शो में हिस्सा लेने की खबरें पूरी तरह गलत हैं। चहल ने लिखा कि यह सभी रिपोर्ट्स केवल अनुमान पर आधारित हैं और उनका ‘द 50’ या किसी अन्य रियलिटी शो से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें- आउट होते ही उदास हुए अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर संग खेल का क्यूट वीडियो वायरल
इतना ही नहीं, चहल की टीम ने भी एक आधिकारिक बयान जारी कर इन खबरों को खारिज किया। बयान में कहा गया है कि युजवेंद्र चहल के रियलिटी शो में हिस्सा लेने की जो रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। ये दावे पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं। न तो युजवेंद्र किसी शो का हिस्सा बन रहे हैं और न ही इस बारे में कोई बातचीत हुई है।






