डी गुकेश और कार्लसन (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: नॉर्वे शतरंज 2025 टूर्नामेंट के 6ठे राउंड में भारत के 19 वर्षीय ग्रैंडमास्टर और मौजूदा विश्व चैंपियन डोमराजू गुकेश ने दुनिया के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल मुकाबले में हराकर सबको चौंका दिया। यह गुकेश की कार्लसन के खिलाफ क्लासिकल फॉर्मेट में पहली जीत थी। गुकेश से मिली हार के बाद मैग्नस कार्लसन गुस्से में टेबल पर मुक्का मारा।
मैच के ज्यादातर हिस्से में कार्लसन को बढ़त हासिल थी, लेकिन अंत में वह दबाव नहीं झेल पाए और गुकेश ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाजी अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ गुकेश अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 8.5 अंक हैं और वह अब सिर्फ अमेरिका के फैबियानो कारुआना और कार्लसन और से एक अंक पीछे हैं। गुकेश से हराने के बाद कार्लसन का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।
गुकेश, कार्लसन को हराने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले प्रज्ञानानंद ने यह कारनामा किया था। इससे पहले 27 मई को पहले दौर में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था, जिसमें कार्लसन ने शानदार खेल दिखाते हुए गुकेश को हरा दिया था। यह मुकाबला खास इसलिए भी था क्योंकि यह कार्लसन की लगभग एक साल बाद क्लासिकल शतरंज में वापसी थी और गुकेश के विश्व चैंपियन बनने के बाद दोनों की पहली टक्कर थी।
गुकेश की इस शानदार जीत पर उनके कोच ग्रैंडमास्टर विष्णु प्रसन्ना ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि हमें गुकेश की जिद और समझदारी को सराहना चाहिए। वह जानता था कि स्थिति उसके खिलाफ है, फिर भी वह डटा रहा। जैसे-जैसे समय कम होता गया, उसके पास मौके बनते गए। शायद उसकी जीत की योजना नहीं थी, लेकिन अब वह जरूर खुश होगा।