जोश बेकर का निधन (Social Media)
नवभारत स्पोट्स डेस्क: इंग्लैंड के क्रिकेट गलियारे से एक दुखद खबर सामने आई है जहां पर वॉर्सेस्टरशायर के बाएं हाथ के स्पिनर जोश बेकर (Josh Baker)का 20 साल की कम उम्र में निधन हो गया। निधन की इस खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि, वे 16 मई को अपना 21वां जन्मदिन मनाने वाले थे। निधन की खबर की पुष्टि वॉर्सेस्टरशायर ने की है लेकिन मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
17 की उम्र में शुरु किया क्रिकेट का सफर
दिवगंत क्रिकेटर जोश बेकर को लेकर चलें तो, बेकर ने अपनी प्रथम श्रेणी क्रिकेट यात्रा 2021 में शुरू की थी जब उन्होंने वार्सेस्टरशायर के लिए खेलना शुरू किया था। हुत शुरुआती चरण में उनकी उपलब्धियों ने उन्हें 17 साल की कम उम्र में अपने काउंटी क्लब के साथ अपने पहले अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया। वे एक स्टाइलिश और तेजतर्रार ऑलराउंडर थे जिन्होने पिछले साल जुलाई में ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 75 रनों की पारी खेलते हुए दो शानदार अर्धशतक लगाए थे। उसी क्रिकेट सीजन में एक मजबूत यॉर्कशायर टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने रन बनाए थे और क्लब को उच्च स्तर पर पहुंचाया।
Josh Baker took three wickets for the seconds yesterday in their match against Somerset. And, he passed away today. Life is soo unpredictable.???
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) May 2, 2024
इंग्लैंड के वॉर्सेस्टरशायर क्लब ने किया शोक व्यक्त
क्रिकेटर के इस आकस्मिक निधन पर काउंटी क्लब वॉर्सेस्टरशायर ने शोक व्यक्त किया है और बयान में कहा कि, टीम में बेकर की लोकप्रियता और उनकी संक्रामक ऊर्जा पर जोर दिया है जिसने उन्हें टीम का प्रिय सदस्य बनाया है। वॉर्सेस्टरशायर क्लब का कहना है कि उनकी गर्मजोशी, दयालुता और भावना के साथ-साथ उनकी व्यावसायिकता एक स्पिन गेंदबाज के रूप में उनके कौशल से आगे निकल गई।