आईपीएल उद्घाटन समारोह (फोटो सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियल लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस दौरान पहला मैच डिफैंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु के बीच होगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले आईपीएल 2025 के लिए भव्य उद्घाटन समारोह होगा। जिसमें पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहने वाली है। आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में कई सितारे परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। इसी कड़ी में अब आज होने वाली ओपनिंग सेरेमनी के बारे में पूरी बात समझ लेते हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरु होने जा रहे आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह के लिए बीसीसीआई के द्वारा पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कई बॉलीवुड सितारों को बुलाया है। ऐसे में ये सितारे इस सामारोह में जलवा बिखेरेंगे। इसके अलावा पंजाबी सिंगर्स की भी यहां पर आने की उम्मीद है। आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह शाम को 06:00 बजे से शुरु होगा।
आईपीएल 2025 में शाम को साढ़े सात बजे से मैच खेला जाना है, जबकि इसके लिए टॉस का समय सात बजे होगा। अब ऐसे में इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीसीआई ने उद्घाटन समारोह के लिए एक घंटे का वक्त रखा है। यानी शाम को छह बजे से लेकर सात बजे तक फरफॉर्म होगा। इस समारोह में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, दिशा पाटनी, सिंगर श्रेया घोषाल अपना जलावा बिखरेंगे। इसके अलावा पंजाबी सिंगर करण औलजा भी अपने सुर का जादू दिखाएंगे।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 से 22 मार्च तक कोलकाता व उसके आसपास के श्रेत्र में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ये भी बताया है कि कोलकाता में 22 मार्च को बारिश हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजली गरजने व तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। यदि ऐसा होता है को आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह और मैच में काफी खलल पड़ सकती है।