Virat Kohli and Shahrukh Khan
नई दिल्ली: Google Most Searched Asians 2024: भारतीय टीम कोई मैच खेले या नहीं, लेकिन विराट कोहली हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। चाहे बात उनके खेल में प्रदर्शन की हो या फिर उनके स्टाइल की, यहां तक कि उनकी ट्रेवल्स की खबरें भी सुर्खियां बनती हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया से लेकर गूगल तक विराट कोहली हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं। हाल ही में गूगल ने एशिया में सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले सेलेब्रिटीज की सूची जारी की है।
विराट कोहली का नाम सुनते ही उनके करोड़ों क्रिकेट फैंस की धड़कनें बढ़ जाती हैं और लोग अपनी सारी व्यस्तता छोड़कर उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए आते हैं। यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। गूगल ने एक सूची जारी की है। इसमें एशिया में सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले टॉप 5 सेलेब्रिटीज के नाम हैं तथा इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।
विराट कोहली की पॉपुलैरिटी और अधिक बढ़ने के आसार हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। आपको बता दें कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई पिचों रिकॉर्ड काफी शानदार है।
यह भी पढ़ें : अजिंक्य रहाणे ने BCCI की तारीफ में पढ़े कसीदे, अब जल्द होगी भारतीय टीम में वापसी
गूगल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में एशिया में सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले लोगों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख खान ने भी इस फेहरिस्त में जगह बनाई है और वो पांचवें नंबर पर हैं। इसके अलावा के-पॉप सुपरस्टार बीटीएस के वी तथा जंगकुक भी इस लिस्ट में शामिल हैं और क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले लय में लौटने के लिए भारतीय महिला टीम ने बनाया खास प्लान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड से भिडे़ंगी टीम इंडिया